Omicron Update: भारत में नहीं शुरू होंगी 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, जानिए क्यों टला फैसला

डीएन ब्यूरो

भारत ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने की योजना को फिलहाल के लिए टाल दिया है। अब भारत में 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें नहीं हो पाएंगी। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः दुनिया के कुछ देशों फैले कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खौफ का असर भारत पर भी पड़ रहा है। अब भारत में 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें नहीं हो पाएंगी। 

भारत ने वेरिएंट के खतरा को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने की योजना फिलहाल के लिए टाल दिया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने आज बुधवार को भारत से अनुसूचित वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय यात्री एयरलाइन सेवाओं को फिर से शुरू करने में देरी करने का ऐलान कर दिया।

डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन की तरफ से कहा गया है कि वो अपने पूर्व के फैसले की समीक्षा करेगा। दक्षिण अफ्रीकी देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत औऱ ब्रिटेन-बेल्जियम समेत कई देशों में यह वायरस पहुंच जाने के बाद भारत सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है। डीजीसीए ने कहा कि वह कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के उभार को देखते हुए स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है।

यह निर्णय पिछले रविवार को हुई समीक्षा बैठक के बाद तब लिया गया, जब सरकार ने ओमिक्रॉन के उद्भव की रिपोर्ट के बाद रणनीति की समीक्षा की थी। कई देशों में इस खतरनाक वैरिएंट को लेकर गाइडलाइंस बना दी गई हैं, वहीं कई जगह इसे लेकर ऐ‍हतियात बरती जा रही है। वैरिएंट को WHO ने पहले ही 'वैरिएंट ऑफ कंसर्न', यानि चिंताजनक घोषित किया है।










संबंधित समाचार