औलंपिक चैंपियन अमेरिकन महिला ने जीता 400 मीटर दौड़ में जीता स्वर्ण

डीएन ब्यूरो

ओलंपिक चैंपियन अमेरिका की दलिलाह मुहम्मद ने दोहा में हुए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिला 400 मीटर की बाधा दौड़ में अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक हासिल कर लिया।

दलिलाह मुहम्मद
दलिलाह मुहम्मद


दोहा: ओलंपिक चैंपियन अमेरिका की दलिलाह मुहम्मद ने दोहा में हुए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिला 400 मीटर की बाधा दौड़ में अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें: जयशंकर ने अफगानिस्तान में पाकिस्तान की भूमिका पर खड़े किए सवाल

29 वर्षीय विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान की खिलाड़ी मुहम्मद ने 52.16 सेकेंड में दौड़ पूरी की और इसके साथ ही उन्होंने इस वर्ष जुलाई में बनाया अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। मुहम्मद इससे पहले दो बार इस चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता रह चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: रक्षा अकादमी ने की 11वीं मिसाइल परीक्षण

सिडनी मैकलाफलिन ने 52.23 सेकेंड में दौड़ पूरी की और उन्हें दूसरा स्थान प्राप्त हुआ जबकि जेमैका की रुशेल क्लेटन 53.74 सेकेंड में दौड़ पूरी कर तीसरे स्थान पर रहीं और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। (वार्ता)