ओडिशा : मवेशियों से भरा वाहन पलटा, चार लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

ओडिशा के संबलपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) संख्या-53 पर मवेशियों से भरा एक ट्रक, अन्य वाहन द्वारा टक्कर मारे जाने के बाद पलट गया जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 20 गोवंश पशु मारे गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मवेशियों से भरा वाहन पलटा, चार लोगों की मौत
मवेशियों से भरा वाहन पलटा, चार लोगों की मौत


संबलपुर (ओडिशा): ओडिशा के संबलपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) संख्या-53 पर मवेशियों से भरा एक ट्रक, अन्य वाहन द्वारा टक्कर मारे जाने के बाद पलट गया जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 20 गोवंश पशु मारे गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा बृहस्पतिवार देर रात बुर्ला पुलिस थाना के काटापली चक पर हुआ।

उन्होंने बताया कि ओडिशा के बारगढ़ से मवेशियों को लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था और पांच लोग उसी के समीप खाना बना रहे थे। तभी अचानक एक अन्य वाहन ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें | Road Accident: ओडिशा में यात्रियों से भरी बस पलटने से छह पर्यटकों की मौत, 45 लोग घायल

उन्होंने बताया कि इस हादसे में मवेशियों से लदा ट्रक पलट गया और घटनास्थल पर खाना बना रहे पांच में से तीन लोग और 20 गोवंश मारे गए।

अधिकारी ने बताया कि मवेशियों से लदे ट्रक का चालक, जो खाना बनाने वालों में से एक था, गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे बुर्ला स्थित ‘वीर सुरेंद्र साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ऐंड रिसर्च’ (वीआईएमएसएआर) में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और उनकी पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है और उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें | Odisha: जाजपुर में दो ट्रकों की भीषण भिड़ंत, पश्चिम बंगाल के 7 लोगों की मौत

 










संबंधित समाचार