Site icon Hindi Dynamite News

NTPC Job: एनटीपीसी में इंजीनियर व एग्जीक्यूटिव के पदों पर जॉब ही जॉब, ऐसा होगा चयन

बड़े सस्थान में इंजीनियर्स की जॉब देख रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
NTPC Job: एनटीपीसी में इंजीनियर व एग्जीक्यूटिव के पदों पर जॉब ही जॉब, ऐसा होगा चयन

नई दिल्ली: एनटीपीसी में जॉब की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) ने इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक आवेदक  आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (ngel.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  

आवेदन तिथि
इच्छुक उम्मीदवार 11 अप्रैल से 1 मई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

पदों की संख्या

इस भर्ती अभियान में कुल 182 पदों को भरा जाएगा।

आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन में भर्ती से जुड़ी सभी योग्यता और शर्तें ध्यान से पढ़ लें।

पात्रता मानदंड
इंजीनियर पदों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में बीई/बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए, जबकि एग्जीक्यूटिव पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। 

इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास 1 से 3 साल तक का कार्य अनुभव होना जरूरी है।

ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), अनुभव और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। पहले CBT एग्जाम होगा, जिसमें उम्मीदवारों के ज्ञान और योग्यता की जांच की जाएगी। इसके बाद, उनके अनुभव और इंटरव्यू के आधार पर फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन
•    सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट ngel.in पर जाएं।
•    इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
•    अब आपको यहां अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
•    इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।

Exit mobile version