महाराष्ट्र में नीट अभ्यर्थी ने सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की
महाराष्ट्र के नागपुर शहर में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे एक किशोर ने एक इमारत की सातवीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे एक किशोर ने एक इमारत की सातवीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मोइन शेख नौशाद शेख (19) के रूप में हुई, जो मनकापुर इलाके का रहने वाला था।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Crime News: आत्महत्या नहीं हत्या थी एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत, तांत्रिक ने इस तरह दिया सामूहिक हत्याकांड को अंजाम
अधिकारी ने बताया कि शेख नीट की तैयारी कर रहा था। उन्होंने शुक्रवार रात करीब आठ बजकर बीस मिनट पर एक इमारत की सातवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी।
उन्होंने कहा कि पुलिस को इमारत के एक सुरक्षा गार्ड ने घटना के बारे में जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि शेख को सरकारी मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें |
Crime in Pune: पुणे में दंपति एवं उनके दो बच्चे मृत पाए गए, पुलिस को आत्महत्या की आशंका
उन्होंने बताया कि मनकापुर थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया।