बड़ी खबर: शहर कोतवाल समेत घुघुली, कोठीभार, फरेन्दा, चौक, निचलौल, परसामलिक, ठूठीबारी, बृजमनगंज, नौतनवा, सोनौली के थानेदारों के तबादले

शिवेन्द्र चतुर्वेदी/राहुल पांडेय

रात के अंधेरे में महराजगंज जिले में थानेदारों के बंपर तबादले की सूची जारी की गयी है। दर्जन भर थानेदारों व इतने ही चौकी इंचार्जों के तबादले की बड़ी खबर इस वक्त डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

थानेदारों की तबादला सूची
थानेदारों की तबादला सूची


महराजगंज: शहर कोतवाल सर्वेश कुमार सिंह और नगर चौकी इंचार्ज नीरज राय का तबादला कर दिया गया है। इसके अलावा कुल 29 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के तबादले की दो सूची देर रात निकाली गयी है। 

चौकी प्रभारियों की सूची

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घुघुली, कोठीभार, फरेन्दा, चौक, निचलौल, परसामलिक, ठूठीबारी, बृजमनगंज, नौतनवा, सोनौली के थानेदारों के तबादले कर इन थानों में नये थानेदारों की नियुक्ति की गयी है। 

यह भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी से मिलेगा पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल

लंबे समय से कोतवाली में बतौर कोतवाल तैनात सर्वेश कुमार सिंह को भले थाने के चार्ज से हटा दिया गया है लेकिन उन्हें एसपी का वाचक बनाकर मेन स्ट्रीम में रखा गया है, यहां से पूरे जिले के पुलिसिया सिस्टम पर उनकी नजर बनी रहेगी। नीरज राय को नगर चौकी से हटा कर घुघुली चौकी पर भेजा गया है। नगर चौकी की कमान महेन्द्र यादव को दी गयी है। 

शहर कोतवाल के तौर पर अखिलेश कुमार सिंह की नियुक्ति की गयी है। अभी ये फरेन्दा में थानेदार थे, इससे पहले अखिलेश पनियरा में भी थाना संभाल चुके हैं।

कोठीभार में अच्छा काम कर रहे थानेदार शुभनारायण दूबे सिस्टम के मुताबिक नहीं चल पाये, लिहाजा उनको थानेदारी से हटा दिया गया है, जिसे स्थानीय लोग पचा नहीं पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पुलिस-अपराधी गठजोड़ का नायाब नमूना, पत्रकारों के खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज

जिले के कुख्यात गुंडे और हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर गैंगेस्टर ठोंक जेल में ठूंसने वाले धनवीर सिंह को चौक जैसे महत्वपूर्ण थाने का नया थानेदार बनाया गया है। निचलौल में लंबे समय से जमे बिहागड़ सिंह यादव का जुगाड़ काम कर गया और ये अब गायों की तस्करी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कोठीभार थाने के नये रखवाले बनाये गये हैं। चौक से गिरिजेश उपाध्याय को घुघुली थाने का जिम्मा दिया गया है।

अग्रहरी बंधुओं की बेल्टों से एक सिपाही द्वारा की गयी निर्मम पिटाई को लेकर निगेटिव चर्चा के केन्द्र में रहे बृजमनगंज के थानेदार विनोद राय को कोठीभार थाने में सेकेंड अफसर बनाया गया है। डीसीआरबी में तैनात मनीष कुमार सिंह को तरक्की देकर फरेन्दा का थानेदार बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: कमाऊ पोस्टिंग के लिये सवा करोड़ की डील में नपा यूपी का ये आईएएस

श्यामदेउरवां और सोनौली जैसे धनकमाऊ थानों में जमकर मलाई काटने वाले थानेदार निर्भय कुमार सिंह का जुगाड़ एक बार फिर काम कर गया है और ये सीएम के सीधे निशाने पर रहने वाले गौमाता के सबसे बड़े संवेदनशील केन्द्र निचलौल के नये कोतवाल बनाकर भेजे गये हैं। निचलौल से सटे इलाके मधवलिया में गौ-माता का चारा चुराकर खाने के आरोप में तत्कालीन डीएम अमरनाथ उपाध्याय औऱ निचलौल के एसडीएम समेत सात अफसर निलंबित हो चुके हैं। अब देखना होगा कि निचलौल जैसे कामधेनू थाने में किस तरह ये गायों की तस्करी पर अंकुश लगा पाते हैं। 

शिव मनोहर यादव को नौतनवा का कोतवाल बनाया गया है। स्वाट टीम से आशुतोष सिंह को सोनौली का थानेदार बनाकर भेजा गया है। आशुतोष पहले फरेन्दा के थानेदार थे, जिन्हें बैंक डकैती मामले में एसटीएफ की जांच के बाद निलंबित किया गया था। 










संबंधित समाचार