दिल्ली में 50 अपराधिक मामलों में वांछित व्यक्ति गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 50 से अधिक आपराधिक मामलों में कथित रूप से शामिल 34 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 50 से अधिक आपराधिक मामलों में कथित रूप से शामिल 34 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आरोपी अपने गिरोह के सदस्यों के साथ कार चोरी और शहर के मशहूर शोरूम में लूटपाट जैसे मामलों में वांछित था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से चोरी की एक कार, नौ दोपहिया वाहन और करीब पांच लाख रुपये के ब्रांडेड कपड़े बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई

उन्होंने बताया कि उसकी पहचान रोहिणी निवासी दीपक बब्बर के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि उसके और उसके गिरोह के खिलाफ चोरी और स्टोर में लूट के 53 मामले दर्ज हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले आठ महीनों में गिरोह ने मध्य दिल्ली, द्वारका और पश्चिमी दिल्ली में कई शोरूम को निशाना बनाया है।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

 










संबंधित समाचार