महराजगंज: कोर्ट के आदेश पर आधा दर्जन के ख़िलाफ़ दर्ज हुआ ट्रिपल तलाक़ का मुक़दमा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में कोर्ट के आदेश पर ट्रिपल तलाक को लेकर आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। कोर्ट के इस आदेश से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

थाना कोतवाली (फाइल फोटो)
थाना कोतवाली (फाइल फोटो)


महराजगंजः जिले में पहली बार कोर्ट के आदेश पर 7 लोगों के खिलाफ ट्रिपल तलाक को लेकर मुक़दमा दर्ज हुआ है।

मामला सदर कोतवाली के गोपाला गांव का है। जहां श्यामदेउरवा थाने के सियरहिभार गांव की निवासी की शादी पांच साल पहले सदर कोतवाली के गोपाला गांव में मुस्लिम रीती रिवाज से हुई थी। शादी के कुछ समय के बाद ही अचानक ससुराल वालों के बात व्यवहार में परिवर्तन होने लगा और बार-बार पीड़िता को मारने पीटने और दहेज में एक मोटर साईकिल और ढेड़ लाख रुपये की मांग करने लगे।

पीड़िता के विरोध करने पर पति, ससुर, देवर और ननद द्वारा मार-पीट शुरू होने लगी, कभी- कभी ये लोग खाना भी नहीं देकर पूरा दिन कमरे में बंद रखते थे। कुछ दिन बाद पीड़िता को लड़की पैदा हुई और उसके बाद भी ससुराल वालों का हमेशा मारना पीटना जारी रहा।

एक दिन लड़की ने जब कड़ा विरोध किया तो पति इस्माइल मारते पीटते तीन बार तलाक-तलाक- तलाक,  बोलते हुए घर से बाहर निकाल दिया। इसकी जानकारी उसके मायके वालों को पता चला तो ये लोग थाना कोतवाली में शिकायत किये लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उसके बाद न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिसमे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रे ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

इन लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
इस्माइल पुत्र निहालुद्दीन निवासी गोपाला कोतवाली, इसराइल, अनीस, शरीफ, अमीना, अख्तरुंन और निहालुद्दीन के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 0368/21 के तगत धारा 498-A, 323,506,406, दहेज प्रतिबंध अधिनियम 1961,3, 4, मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम 2019, और मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम 4 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है। कोर्ट के इस आदेश से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है।










संबंधित समाचार