लखनऊ: 200 नेताओं-कार्यकर्ताओं ने छोड़ी बसपा, प्रति टिकट 1 लाख लेने का आरोप
सूबे में निकाय चुनावों की सरगर्मियों के बीच बहुजन समाज पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। बसपा के लगभग 200 नेताओं-कार्यकर्ताओं ने एक साथ पार्टी छोड़ दी है। इनमे से कई लोग पार्टी में बड़े पदों पर भी रह चुके है..
लखनऊ: सूबे में निकाय चुनावों की सरगर्मियों के बीच बहुजन समाज पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। बसपा के लगभग 200 नेताओं-कार्यकर्ताओं ने एक साथ पार्टी छोड़ दी है। इनमे से कई लोग पार्टी में बड़े पदों पर भी रह चुके है। पार्टी से इस्तीफा देने वालो लोगों का आरोप है कि पार्टी के कुछ नेता सभासद का टिकट लेने के लिये 1 लाख रूपये प्रति टिकट की मांग कर रहे थे। पार्टी छोड़ने वालों में बड़ी संख्या में महिलायें भी मौजूद है।
यह भी पढ़ें |
यूपी निकाय चुनाव: जानिये किस जिले में कब होगा मतदान
बसपा के पूर्व मंडल संयोजक प्रभाकर सिंह ने आज प्रेस कांफ्रेस कर लखनऊ के जिलाध्यक्ष हरिकृष्ण गौतम पर निकाय चुनावों में सभासद के टिकट के लिये प्रति टिकट एक से डेढ लाख रूपये लेने का आरोप लगाया। जबकि और बड़े पद पर चुनाव लड़ने के लिये टिकट देने के ऐवज मेंं और ज्यादा रकम मांगी गयी। प्रभाकर सिंह का कहना है कि पार्टी में इस भ्रष्टाचार की जानकारी बसपा सुप्रीमों मायावति को भी नहीं है। इस मौके पर प्रभाकर सिंह के साथ लखनऊ के पूर्व जिलाप्रभारी रूखसाना नकवी भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ वासियों से डिंपल यादव ने कहा समाजवादी लोग काम की बात करते हैं
प्रेस कांफ्रेस में पार्टी छोड़ने वालों ने कहा कि टिकट देने के नाम पर पैसें मांगने की शिकायत वह मायावति से करना चाहते थे, लेकिन इन नेताओं ने उन्हें बहन मायावति से नहीं मिलने दिया। अभी तक 70 से 80 लोग पार्टी छोड़ने के फैसले को लिखित मंजूरी दे चुके हैं, जबकि कुछ लोगों से मौखिक आश्वासन मिला है। प्रभाकर सिंह का कहना है कि पार्टी छोड़ने वालों का संख्या और अधिक हो सकती है।