Lockdown in India: कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए ओडिशा सरकार का नया ऐलान..

डीएन ब्यूरो

पूरे देश में लॉकडाउन 15 अप्रैल तक किया गया है, जो कि कुछ ही दिनों खत्म होने वाला है। इसके साथ ही लॉकडाउन सरकार ने लॉकडाउन के लेकर एक बड़ी घोषणा की है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


भुवनेश्वरः लॉकडाउन खत्म होने के कुछ दिनों पहले ही एक बड़ी घोषणा की है। ओडिशा ने लॉकडाउन को बढ़ा दिया है, जिसके साथ ही लॉकडाउन बढ़ाने वाला पहला राज्य बन गया है।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया है। कोरोना संकट को देखते हुए पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है। जिस पर गुरुवार को सीएम ने कहा कि लोगों की जिंदगी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इस वजह से हमने 30 अप्रैल तक लॉक डाउन का विस्तार करने का फैसला लिया है। लॉकडाउन बढ़ाने के साथ ही सभी शैक्षिक संस्थानों को 17 जून तक बंद रखने की भी घोषणा की है।
 
ओडिशा में कोरोना से अब तक 42 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हुई है। अब तक कोरोना से पीड़ित दो लागों को ठीक किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लॉकडाउन को बढ़ाने का एलान करते हुए साथ ही पीएम मोदी से भी 30 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन का विस्तार करने की सिफारिश की है। वहीं देश के दूसरे राज्यों मे फंसे ओडिशा के लोगों को सरकार दूसरे राज्यों के सरकार के साथ संपर्क में है। जल्द ही कोई ना कोई उपाय जरूर निकाला जाएगा।









संबंधित समाचार