तस्वीरों में देखिये कौन हैं चर्चित महिला IAS अफसर बी.चंद्रकला

डीएन ब्यूरो

बेहद चर्चित महिला आईएएस बी चंद्रकला एक बार फिर सुर्खियों में है। सीबीआई ने आज बी.चंद्रकला के राजधानी लखनऊ स्थित आवास पर छापेमारी की। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखे कौन हैं चर्चित महिला IAS अफसर बी.चंद्रकला..

IAS अफसर बी.चंद्रकला

2008 बैच की IAS अधिकारी बी चंद्रकला अपनी कड़क और साफ छवि के कारण हमेशा चर्चा में रहती है।

बी.चंद्रकला

चंद्रकला का पूरा नाम बी.चंद्रकला नीरू है। उनका जन्म 27 सितंबर 1979 को तेलगांना के करीमनगर स्थित एक आदिवासी समुदाय में हुआ। बी चंद्रकला छात्र जीवन से ही संघर्षशील और अत्यंत मेधावी रही हैं।

बी.चंद्रकला

2008 में आंध्र प्रदेश की मूलनिवासी बी चंद्रकला नीरू ने IAS परीक्षा पास किया था। जिसके बाद उन्हें यूपी कैडर में पोस्टिंग दी गई थी।

बी.चंद्रकला

वह अपनी माँ के बहुत करीब हैं। उनकी माँ बी. लक्ष्मी एक उद्यमी हैं। एक अशिक्षित महिला (बी. लक्ष्मी) होने के कारण उन्हें शिक्षा के महत्व का बहुत अच्छे से ज्ञान था। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय से 12वीं पास की। ग्रेजुएशन के लिए उन्होंने हैदराबाद के कोटि वुमन्स कॉलेज में एडमिशन लिया। परिवार में उनके अलावा दो भाई और एक बहन भी हैं।

बी.चंद्रकला

बी चंद्रकला पहली बार सुर्खियों में तब आईं थी जब उन्होंने बुलंदशहर में डीएम पद पर रहते हुए एक लोकल ठेकेदार और अफसरों को जमकर लताड़ लगाई थी








संबंधित समाचार