जब आज ही के दिन खरबपति बिल गेट्स का विंडोज-1 ऑपरेटिंग सिस्टम बाजार में आया

डीएन ब्यूरो

भारत एवं विश्व इतिहास में 20 नवंबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं। आज का दिन देश-दुनिया के लिये कई मायने से अहम है। डाइनामाइट न्यूज़ की विशेष रिपोर्ट में जानिये क्या-क्या हुआ था आज..

हार्वर्ड विश्वविद्यालय

1866 अमेरिका के वांशिगटन में हार्वर्ड विश्वविद्यालय की स्थापना हुई

बोस अनुसंधान संस्थान

1917 कोलकाता में बोस अनुसंधान संस्थान की स्थापना हुई

बिल गेट्स

1985 बिल गेट्स ने विंडोज-1 ऑपरेटिंग सिस्टम को बाजार में उतारा

ब्रिटेन की तत्कालीन राजकुमारी डायना

1995 ब्रिटेन की तत्कालीन राजकुमारी डायना ने पहली बार अपने विवाहेतर संबंधों को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया

स्पेस स्टेशन जारया का पहला मॉड्यूल

1998 स्पेस स्टेशन जारया का पहला मॉड्यूल लॉन्च किया गया








संबंधित समाचार