Farmers Protest in Punjab: किसान मजदूर संघर्ष समिति का बटाला रेलवे स्टेशन पर ‘रेल रोको’ प्रदर्शन, जानिए क्या है वजह

डीएन ब्यूरो

कृषकों के समूह ‘किसान मजदूर संघर्ष समिति’ (केएमएससी) रेलवे परियोजनाओं के लिए अधिगृहित भूमि के एवज में समुचित मुआवजा और खराब मौसम के कारण फसलों को हुए नुकसान का वाजिब भरपाई करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर रविवार को पंजाब के गुरदासपुर के बटाला रेलवे स्टेशन पर रेल रोको प्रदर्शन किया।

बटाला रेलवे स्टेशन पर किसानों का ‘रेल रोको’ प्रदर्शन
बटाला रेलवे स्टेशन पर किसानों का ‘रेल रोको’ प्रदर्शन


चंडीगढ़: कृषकों के समूह ‘किसान मजदूर संघर्ष समिति’ (केएमएससी) रेलवे परियोजनाओं के लिए अधिगृहित भूमि के एवज में समुचित मुआवजा और खराब मौसम के कारण फसलों को हुए नुकसान का वाजिब भरपाई करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर रविवार को पंजाब के गुरदासपुर के बटाला रेलवे स्टेशन पर रेल रोको प्रदर्शन किया।

किसान रेलवे स्टेशनों पर तंबू लगा लिए और पटरियों पर बैठ गए।

पत्रकारों से बातचीत में केएमएससी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि वे रेल परियोजनाओं के लिए अधिगृहित भूमि के एवज में उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें | एसवाईएल विवाद : पंजाब-हरियाणा सीमा पर हाई अलर्ट

राज्य में मूसलाधार बारिश, ओले पड़ने और बवंडर के कारण फसलों को हुए नुकसान का मुद्दा उठाते हुए पंढेर ने प्रभावित किसानों को 50,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की।

उन्होंने केन्द्र द्वारा गेंहू खरीद के नियमों में भी ढील की मांग की।

बेमौसम बारिश, बवंडर और तूफान के कारण पंजाब के कई इलाकों में गेंहू और अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है। राज्य सरकार ने खराब मौसम के कारण हुए फसलों के नुकसान के मुआवजे में 25 फीसदी की वृद्धि करने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें | जाट समुदाय का अपनी मांगों को लेकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन

पंढेर ने कहा कि खराब मौसम के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो गई है और उन्हें 100 फीसदी फसल बर्बाद होने पर प्रति एकड़ कम से कम 50,000 रुपये मुआवजा दिया जाना चाहिए।










संबंधित समाचार