सीएम योगी: पीएम के विकास का सपना पूरा करना है

डीएन संवाददाता

लखनऊ के लोकभवन में सीएम योगी और वेंकेया नायडू की संयुक्त वार्ता हुई। प्रेसवार्ता के दौरान सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के विकास कार्यों की समीक्षा की और वेंकेया नायडू ने बताया कि किस तरह उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया जाए।

सीएम योगी और वेंकेया नायडू
सीएम योगी और वेंकेया नायडू


लखनऊ: लोकभवन में केंद्रीय मंत्री वेंकेया नायडू और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संयुक्त प्रेसवार्ता हुई। प्रेसवार्ता के दौरान सीएम योगी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के विकास का सपना पूरा करेंगे। सीएम योगी ने बताया कि यूपी में 6लाख आवास बनाने की योजना है और आवास के लिए 29 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं।

यूपी को शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए तीन चरण बनाए जाएंगे। साथ ही कानपुर और वाराणसी में मेट्रो की स्थापना होगी। स्वच्छता अभियान के बारे में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि यूपी के सभी शहरों को स्वच्छता अभियान से जोड़ा जाएगा और इसकी शुरूआत आगरा से की जाएगी। इसके अलावा यूपी में शौचालयों के निर्माण के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेज दिया गया है।

प्रेसवार्ता के दौरान वेंकेया नायडू ने बताया कि 1263 करोड़ रूपए यूपी के विकास के लिए अवमुक्त किया है। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है। बनारस और कानपुर को स्मार्ट सिटी के लिए धनराशी आबंटित की गई है। लखनऊ मेट्रो के लिए 440 करोड़ और स्मार्ट सिटी के लिए 442 करोड़ की धनराशी जारी की गई है। इसके अलावा ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन की भी समीक्षा की गई । अब दूरदर्शन में क्षेत्रीय भाषाओं में कार्यक्रम पेश किए जाएंगे।
 










संबंधित समाचार