देश-दुनिया में आज का दिन इसलिये अहम..इन घटनाओं को INDIA कर रहा याद

डीएन ब्यूरो

भारत और विश्व के लिये मंगलवार का दिन विशेषतौर पर महत्वपूर्ण है। इस दिन यानी 30 अक्टूबर को देश-दुनिया में कुछ ऐसी चीजें घटित हुई थी जिसे समूचा विश्व आज याद कर रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस विशेष रिपोर्ट में पढ़ें, मंगलवार को देश-दुनिया में क्या हुआ था घटित

स्वामी दयानंद सरस्वती

1883- महान चिंतक तथा समाज सुधारक स्वामी दयानंद सरस्वती का निधन।

होमी जहांगीर भाभा

1909- मशहूर वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा का जन्म।

Indian flag being hoisted at UN building

1945- भारत संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुआ।

पांच सितारा होटल ‘अशोक

1956- भारत का पहला पांच सितारा होटल ‘अशोक’ खुला।

अभिनेता विनोद मेहरा

1990- लोकप्रिय अभिनेता विनोद मेहरा की मौत।

A site of the blast

2008- गुवाहाटी सहित असम के कई हिस्सों में कम से कम 18 धमाके हुए जिनमें 81 से अधिक व्यक्तियों की मौत गई और 400 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

तेलंगाना के महबूबनगर का बस हादसा

2013- तेलंगाना के महबूबनगर में बस में आग लगने से 44 लोगों की मौत।








संबंधित समाचार