Bihar News: कोरोना के खौफ के बीच बिहार में नई मुश्किलें आई सामनें, बर्ड फ्लू और स्वाइन फ्लू से हुई सैंकड़ों मौत

डीएन ब्यूरो

कोरोना की जंग के बीच बिहार राज्य पर एक और संकट के बाद मंडराने लगे हैं। बिहार में बर्ड फ्लू (H5N1 Virus) और स्वाइन फ्लू (H1N1 Virus) कहर ढ़ा रहे हैं। जिसकी वजह से अब तक सैकड़ों पशु-पक्षियों की मौत हो चुकी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

बिहार में बर्ड फ्लू और स्वाइन फ्लू की दस्तक (फाइल फोटो)
बिहार में बर्ड फ्लू और स्वाइन फ्लू की दस्तक (फाइल फोटो)


पटनाः जहां एक ओर पूरे देश में कोरोना वायरस ने अपना कहर फैला हुआ है, वहीं दूसरी ओर बिहार की परेशानी और बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह है बर्ड फ्लू और स्वाइन फ्लू।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में फंसे बिहार के इस युवक की कहानी ला देगी आपके आंखों में आंसू..

बिहार के कई जिलों में सैंकड़ों की संख्या में पशु-पक्षियों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही इन बिमारियों ने इंसानों को भी अपने चपेट में लेना शुरू कर दिया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वाइन फ्लू व बर्ड फ्लू को देखते हुए आवश्यक कार्रवाई तथा पशु-पक्षियों की लगातार हो रही अप्राकृतिक मौतों पर नजर रखने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें: यहां है मां चंडिका का चमत्कारी मंदिर, आंखों से जुड़ी हर परेशानी पल में हो जाती है दूर

कोरोना से जारी जंग के बीच बिहार में समस्तीपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कौओं की मौत से जिले में हड़कंप मच गया है। मंगलवार को जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव के एक लीची बगान में कई कौवों के मरने की खबर मिलने के बाद पशुपालन विभाग सर्तक हो गया है। एक टीम ने मौके पर पहुंच कर मरे कौवों का सैंपल जांच के लिए पटना भेज दिया है।










संबंधित समाचार