Road Accident in Lucknow: तेज रफ्तार कार सवार ने दारोगा और महिला सिपाही को मारी टक्कर

डीएन ब्यूरो

लॉकडाउन 3 के दौरान सरकार बेवजह लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील कर रही है। इस दौरान भी कुछ मनचलों किस्म के लोगों द्वारा लखनऊ की खाली सड़कों पर ट्रैफिक नियमों को धता बताकर गाड़ी चलाई जा रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



लखनऊः एक कार सवार ने एक दारोगा और महिला सिपाही को जोरदार टक्कर मार कर घायल कर दिया है। घटना में दारोगा अभय कुमार सिंह कार सवार की चपेट में आ गए। जिससे उनका पैर फ़्रैक्चर हो गया, वहीं महिला सिपाही कीरन भी गंभीर रूप से चोटिल हो गई।

यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी के बीच भाजपा सांसद ने सीएम को पत्र लिखकर उठाई ये मांग..

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

पुलिसकर्मियों को टक्कर मारने वाली कार का नंबर NEXON (UP32 KF2656) बताया जा रहा है। घटना हसनगंज थानाक्षेत्र के हनुमान सेतु के पास की है। घायल महिला सिपाही और दारोगा को ट्रामा देखने पहुंचे JCP नवीन अरोड़ा। JCP नवीन अरोड़ा के DCP उत्तरी भी मौके पर मौजूद।

यह भी पढ़ें | संतकबीरनगर में एम्बुलेंस खड़े ट्रक से भिड़ी, 8 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें: औरैया में हुआ भीषण सड़क हादसा, 24 मजदूरों की हुई मौत

पुलिस ने कार सवार दोनों युवकों को किया गिरफ्तार। ट्रामा में महिला सिपाही और दारोगा का चल रहा है इलाज।










संबंधित समाचार