वन माफिया जिले में हुए हावी, अफसर-पुलिस मौन, तेजी से जंगल की कटाई जारी

डीएन ब्यूरो

बारिश का फायदा उठाकर वन माफियाओं द्वारा जंगल की बेशकीमती लकड़ियों को तेजी से काटा जा रहा है। वन विभाग और पुलिस की रहस्यमय चुप्पी बनी हुई है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव

वन माफिया जिले में हुए हावी
वन माफिया जिले में हुए हावी


फरेंदा(महराजगंज): वन रेंज कैंपियरगंज के घोड़सार व सेमर डाड़ी बीट में बारिश का लाभ वन माफिया उठाकर धड़ाधड़ जंगली पेड़ों को काट रहे हैं।

भारी बारिश का लाभ उठाकर वन माफिया जंगल को वीरान बनाने में लगे है। कैम्पियरगंज वन रेंज के बेशकीमती सागौन व साखू की लकड़ियों की कटान कर उसे बाहर भेज रहे हैं। पुलिस व वन कर्मियों की मिली भगत से विभिन्न बीटों से इमारती लकड़ियों की कटान जोरों पर है। इनमें ज्यादातर सागौन व साखू की लकडि़यां शामिल हैं। 

सेमरडाडी व घोड़सार बीट में कटान काफी तेज है। वन माफिया लकड़ी तस्करों के सांठगांठ से इमारती पेड़ों को कटवा एक स्थान पर जमा कर रहे है। फिर भोर में गाड़ी में लाद स्थानीय फर्नीचर की दुकानों व गोरखपुर आदि जनपदों में पहले से तयशुदा आरा मशीनों पर भेज दे रहे हैं। कोई कार्रवाई न होने से यह तस्कर बेखौफ वन संपदा को नुकसान पहुंचाने में लगे हुए हैं जबकि जिम्मेदार सब कुछ जानते हुए भी रहस्यमय चुप्पी साधे हुए हैं।










संबंधित समाचार