Corona Outbreak: भारत में कोरोना से पहली मौत, तीन राज्यों में महामारी घोषित

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस से कर्नाटक में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। भारत में कोरोना वायरस से मौत का यह पहला मामला है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

भारत में कोरोना से पहली मौत (फाइल फोटो)
भारत में कोरोना से पहली मौत (फाइल फोटो)


बेंगलुरूः कोरोना वायरस के बढ़ते कहर की चपेट में भारत के एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। यह मौत कर्नाटक के कलबुर्गी में हुई है। मृतक की उम्र 76 साल बताई जा रही है। मरीज सऊदी अरब से लौटा था।

कोरोना वायरस का कहर

वहीं भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। 24 घंटे के अंदर 15 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं और भारत में मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 75 हो गया है। दिल्ली में 6, हरियाणा में 14, केरल में 17, राजस्थान में 3, तेलंगाना में 1, उत्तर प्रदेश 11, लद्दाख में 3, तमिलनाडु में 1, जम्मू-कश्मीर में 1, पंजाब में 1, कर्नाटक में 4 और महाराष्ट्र में 12 कोरोना के केस सामने आए हैं।

दिल्ली में भी कोरोना अब महामारी घोषित हो चुका है। इससे निपटने के लिए केजरीवाल ने कमर कस ली है। दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, राष्ट्रपति भवन और सिनेमाहाल को बंद कर दिया गया है। वहीं, अस्पतालों में कोरोना के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। केरल और हरियाणा के बाद दिल्ली देश का तीसरा राज्य है जहां कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है।










संबंधित समाचार