Corona in Amethi: नियमों का पालन न करने वालों पर गाज, सैकड़ों लोगों पर एफआईआर दर्ज

डीएन ब्यूरो

इस समय कोरोना के कारण देश की स्थिती काफी चिंताजनक होती जा रही है। कोरोना से लोगों के बचाव के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में कोरोना महामारी के बीच नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ प्रशासन भी बड़ी कार्यवाही कर रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


अमेठीः कोरोना वायरस के तहत सरकारी नियमो और क्वारंटाइन का पालन न करने वालों पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सैकड़ों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। सैकड़ों लोगों पर प्रशासनिक गाज गिरने से बेवजह बाहर घूमने वालों के हौंसले पस्त है।

यह भी पढ़ें: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पुलिस ने मामले में दिखाई सख्ती और फिर.. 

जिले के तहसील क्षेत्र गौरीगंज, अमेठी, मुसाफिरखाना और तिलोई में कुल 763 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। जिसमें होम क्वारंटाइन का पालन न करने पर 129 लोगों को इंस्टीटयूशनल क्वारंटाइन में भेज दिया गया।

इसके अलावा 463 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की गयी है। जब कि 171 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।










संबंधित समाचार