महराजगंज जिले के कई क्षेत्रों में अब भी अंधेरा बरकरार, यहां बहाल हुई बिजली, जानिये विद्युत संकट का आंखों देखा हाल

डीएन संवाददाता

बिजली कर्मियों के हड़ताल के तीसरे दिन भी बिजली व्यवस्था कई स्थानों पर ध्वस्त है। जनपद के कुछ जगहों को छोड़ दिया जाए तो जिले मे बिजली के लिए हाहाकार मचा हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ पूरी खबर



महराजगंज: उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारियों की हड़ताल का आज तीसरा दिन है और हड़ताल जारी है। बिजली कर्मचारियों की हड़ताल का खमियाजा कई लोगों को भुगतना पड़ रहा है। जनपद के कई क्षेत्रों में बिजली गुल होने के कारण जनजीवन बेहाल है। हालांकि महराजगंज नगर और फरेंदा नगर में बिजली आपूर्ति बरकरार है।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुरूवार की शाम लगभग 7  बजे अचानक आपूर्ति बाधित हो गई। पिछले 66 घंटों से सिसवा, पनियरा,परतावल, निचलौल, नौतनवा, फरेंदा मे आपूर्ति ठप्प होने से बिजली आधारित धंधे बंद पड़ गए। शुक्रवार की सुबह होने पर लोग पानी के लिए तरस गए। लोगों को अपने आस-पास के हैडपंपों से अपने काम चलाने पड़े।

बिजली न होने से लोगों की फोन की बैटरी डिस्चार्ज होने के साथ ही बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ा।  दिन भर लोग  लाइट के न रहने से जरूरतमंद लोग जनरेटरों से अपने निजी कार्यों को करते हुए देखे गए। जबकि शाम को नगर के दुकानों पर लोग मोमबत्ती जलाकर किसी तरह अपने कार्यों को किया।

बिजली  विभाग के हड़ताल से छोटे व्यापरियों के रोजी-रोटी पर बहुत बड़ा असर पड़ा है। सैकड़ो  ई-रिक्शा चालकों ने बताया कि 150 से 200 रूपये देकर रिक्शा चार्ज किया जा रहा है।










संबंधित समाचार