Lockdown in Delhi: दिल्ली में 3 मई तक बढ़ाया गया लाकडाउन, CM केजरीवाल बोले- स्थिति गंभीर
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की तेज रफ्तार और बढ़ते संकट को देखते हुए एक हफ्ते तक लाकडाउन बढ़ा दिया गया है। सीएम केजरीवाल ने 3 मई तक लाकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है।
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की तेज रफ्तार और बढ़ते संकट को देखते हुए एक हफ्ते तक लाकडाउन बढ़ा दिया गया है। सीएम केजरीवाल ने 3 मई तक लाकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम केजरीवाल ने माना की दिल्ली में कोरोना की स्थिति अभी भी गंभीर है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए दिल्ली में लॉकडाउन लगाना बहुत जरूरी हो गया था।
यह भी पढ़ें |
भाजपा: केजरीवाल के 'कर्मो' के लिए क्यों खर्च हो सरकारी धन
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि तेजी से बढ़े कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए लॉकडाउन आखिरी हथियार है। दिल्ली में अभी भी कोरोना का कहर जारी है। इसलिए हमने राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। 3 मई को सुबह पांच बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है।
दिल्ली में बीतें कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के कारण हो रही मौतों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। सक्रमण दर भी 36 फीसदी तक पहुंच चुकी है। लाकडाउन लगाने के बाद मौत के आंकड़ों में कोई खास कमी तो नहीं आई, लेकिन दो दिन से संक्रमण दर में हल्की गिरावट हुई है। ऐसे में पूरी संभावना पहले ही जताई जा रही थी कि दिल्ली में लाकडाउन को बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
गुजरात में चुनाव लड़ने के लिए ‘आप’ ने निकाला बीच का रास्ता
दिल्ली में बीते शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,103 नए मामले सामने आए। चिंता की बात ये रही बीते 24 घंटे में दिल्ली में रिकॉर्ड 357 मौतें हुईं। इतना ही नहीं, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 32.27% हो गया। फिलहाल राजधानी में 93,080 मरीजों का इलाज चल रहा है। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में 348 मरीजों की मौत हुई थी।
बता दें कि दिल्ली में 20 अप्रैल से सोमवार सुबह 5 बजे तक लाकडाउन लगाया गया था, जिसकी अवधि कल सुबह सोमवार को खत्म होने वाली थी लेकिन अब लाकडाउन तीन मई सुबह तक जारी रहेगा।