Delhi CM House सील, आतिशी का सामान बाहर, अफसरों को नोटिस, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली से जुड़ी बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर इस समय आ रही है। दिल्ली सीएम हाउस को सील कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आतिशी का सामान बाहर
आतिशी का सामान बाहर


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की सियासत एक बार गरमा गई है। हैंडओवर के मामले को लेकर बुधवार शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री का आवास सील कर दिया गया। सीएम आतिशी का सामान भी बाहर कर दिया गया है। सीएम आवास को सील कर डबल लॉक कर दिया गया है। 

नोटिस भी किया गया जारी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व विशेष सचिव को नोटिस जारी कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक PWD के दो सेक्शन ऑफिसर्स को भी नोटिस जारी किया गया है।

जानिये पूरा मामला

कथित आबकारी घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से सजमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। केजरीवाल ने इसके बाद आतिशी को सीएम बनाया और सरकारी आवास को खाली कर दिया।

जानकारी के मुताबिक आतिशी सीएम बनने के बाद सीएम आवासा में शिफ्ट हुई थीं। लेकिन सीएम आवास को खाली करने और हैंडओवर को लेकर उचित नियम नहीं अपनाये गये। इसी मामले में पीडब्लूडी ने एक्शन लिया है और सीएम हाउस को सील कर दिया है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/