Crime: गूगल सर्च करते हुए कर दी ये छोटी सी गलती और अकाउंट से गायब हो गए 80 हजार, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

नई दिल्ली में एक धोखेबाजी का मामला सामने आया है। जहां गूगल सर्च करते समय एक छोटी सी गलती के कारण एक शख्स के अकाउंट से 80 हजार रुपए गायब हो गए। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः आज के समय में ऑनलाइन फ्रॉडिंग का मामला बहुत ज्यादा बढ़ता जा रहा है। पहले मुंबई में और अब दिल्ली में ऐसा ही एक ऑलनाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है। जहां एक शख्स के अकाउंट से 80 हजार रुपए गायब हो गए हैं।

यहां एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति ने एक कुरियर कंपनी का कस्टमर केयर नंबर गूगल पर सर्च किया था। लेकिन एक गलती की वजह से उसे 80 हजार रुपये का चूना लग गया। असल में वो शख्स ने कुरियर कंपनी DTDC का कस्टमर केयर नंबर गूगल पर सर्च किया था। कस्टमर केयर बनकर बात कर रहे जालसाजों ने शख्स से उसका नाम, पता, कुरियर आईडी आदि एक Google Docs फॉर्म में भरवा लिया। 

इसके बाद लिंक भेजकर शख्स से TeamViewer QuickSupport  नाम का एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा गया। अपराधियों ने कहा कि इसके जरिए कुरियर की लोकेशन ट्रैक हो सकेगी। आखिरी में शख्स को बताया गया कि उन्हें 2 रुपये की एक छोटी ट्रांजेक्शन करनी होगी, जिससे डिलिवरी ना होनी की स्थिति में रिफंड मिल सके। इसके जरिए जालसाजों को व्यक्ति के डेबिट कार्ड की डीटेल्स भी मिल गईं। जिसके बाद अपराधियों ने दो बाहर में उस शख्स के अकाउंट से 80 हजार रुपए निकाल लिए। 










संबंधित समाचार