Lockdown 2021: इस देश में ऑउट ऑफ कंट्रोल हुआ कोरोना वायरस, 1 हफ्ते का संपूर्ण लॉकडाउन लागू

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस की लहर से ना सिर्फ भारत बल्कि पड़ोसी देशों पर भी भारी असर पड़ा है। कई देशों में कोरोना पीक पर है जिसके कारण एक और देश में लॉकडाउन लगा दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कोरोना की चपेट में पड़ोस देश भी (फाइल फोटो)
कोरोना की चपेट में पड़ोस देश भी (फाइल फोटो)


ढाकाः  कोरोना वायरस के बढ़ते मामले भारत के साथ-साथ पड़ोसी देशों को भी प्रभावित कर रहा है। जिसके कारण एक और देश में लॉकडाउन लगा दिया गया है। 

कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। 5 अप्रैल यानी रविवार से देश में लॉकडाउन लगाया जाएगा। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण बांग्लादेश में सोमवार से 1 हफ्ते का संपूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। इस दौरान केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए छूट दी गई है। 


बता दें कि इस समय बांग्लादेश में भी कोरोना के कारण हालात चिंताजनक हैं। शुक्रवार को 6830 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि 50 लोगों की मौत हुई। अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बांग्लादेश में 9000 से अधिक हो गई है।

कोरोना मामलों की संख्या बढ़ी है इसीलिए शेख हसीना सरकार ने देश में दूसरी बार संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। बांग्लादेश सरकार को उम्मीद है कि लॉकडाउन से कोरोना के खिलाफ सकारात्मक नतीजे को मिलेंगे।










संबंधित समाचार