हल्द्वानी के बेस अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में घनघोर अव्यवस्था, 6 महीने में 20 मरीजों की हुई मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तराखण्ड के हल्द्वानी के बेस अस्पताल स्थित डायलिसिस सेंटर में अव्यवस्थाओं का अंबार है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

बेस अस्पताल
बेस अस्पताल


हल्द्वानी: जिले के हल्द्वानी के बेस अस्पताल में डायलिसिस सेंटर में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने छापेमारी की। उन्होंने यहां डायलिसिस यूनिट की व्यवस्थाओं को गहनता से देखा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मरीजों और तीमारदारों ने बताया कि सेंटर में पिछले 6 माह में 20 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 24 साल पहले सेवानिवृत्त हो चुके चिकित्सक और प्रशिक्षु की तैनाती कर खानापूर्ति की जा रही है। यूनिट में मशीनों को ठीक करने, मानकों के अनुसार स्टॉफ की तैनाती के अलावा वर्षों से ठप पड़ी ऑक्सीजन पाइप लाइन को ठीक करने की मांग की जा रही है। 

तीमारदारों ने बताया कि ओपीडी का समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक है, लेकिन सेवानिवृत्त चिकित्सक साढ़े 11 बजे ही चले जाते हैं। राज्य व्यवस्था प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि डायलसिस सेंटर में 24 घंटे चिकित्सक की नियुक्ति की जाएगी।