Crime in UP: बुलंदशहर में हथियार बनाने की अवैध फक्ट्री का पर्दाफाश, भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार बरामद

डीएन ब्यूरो

नर्सेना थाना पुलिस ने आम के बाग में हथियार बनाने की एक अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश कर भारी मात्रा में निर्मित एवं अर्धनिर्मित हथियार, शस्त्र बनाने के औजार और कच्चा माल बरामद कर दो शामिर बदमाशों को पकड़ा है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अवैध फक्ट्री का पुलिस ने किया पर्दाफाश
अवैध फक्ट्री का पुलिस ने किया पर्दाफाश


बुलंदशह: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में नर्सेना थाना पुलिस ने आम के बाग में हथियार बनाने की एक अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश कर भारी मात्रा में निर्मित एवं अर्धनिर्मित हथियार, शस्त्र बनाने के औजार और कच्चा माल बरामद कर दो शामिर बदमाशों को पकड़ा है।

यह भी पढ़ें | अब बुलंदशहर के जहांगीराबाद में गोवंश के अवशेष मिलने से बवाल.. पुलिस की उड़ी नींद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन पाताल अभियान के तहत नर्सेना थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह तोमर बीती रात चैकिंग अभियान में जुटे थे।

यह भी पढ़ें | बुलंदशहर हिंसाः इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या के मुख्य आरोपी के वीडियो ने मचाया बवाल..

तभी उन्हें सूचना मिली की कि ग्राम बसी बांगर में आम के बाग में हथियार बनाने का कारखाना चल रहा है। (वार्ता)










संबंधित समाचार