बिग ब्रेकिंग फतेहपुर: आकाशीय बिजली की चपेट में आए सात बच्चे, दो की मौत, पांच झुलसे

फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के देवकली गांव से बड़ी खबर सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Last Updated : 18 April 2025, 2:27 PM

फतेहपुर : गुरुवार सुबह फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के देवकली गांव से बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां हल्की बारिश के बीच जंगल में मवेशी चरा रहे सात मासूम बच्चों पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस दिल दहला देने वाली घटना में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

जंगल में चरने के दौरान गिरी आफत

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब सातों बच्चे सुबह-सुबह जंगल में मवेशी चराने गए थे। अचानक मौसम खराब हुआ और रिमझिम बारिश के साथ तेज गड़गड़ाहट शुरू हो गई। तभी तेज आवाज के साथ जंगल में आकाशीय बिजली गिरी और बच्चे इसकी चपेट में आ गए। आकाशीय बिजली इतनी तेज थी कि दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही हथगांव थाने की पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया। ग्रामीणों की मदद से घायल बच्चों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक घायलों की हालत गंभीर है, लेकिन वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन तहसील प्रशासन की राजस्व टीम को नुकसान का आकलन करने और रिपोर्ट तैयार करने के लिए मौके पर भेजा गया है।

मुआवजे की मांग

इस दुखद हादसे के बाद देवकली गांव में मातम पसर गया है। मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में गमगीन माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक बच्चों के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए और घायलों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने भी घटना पर दुख जताया है और सरकार से प्रभावित परिवारों को राहत राशि देने की मांग की है।

Ads