Godrej Industries: आदि गोदरेज का गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन पद से इस्तीफा, जानिये किसे सौंपी कमान
देश के दिग्गज उद्योगपति आदि गोदरेज ने शुक्रवार को गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी के निदेशक मंडल ने उनका इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश के दिग्गज उद्योगपति आदि गोदरेज ने शुक्रवार को गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया। गोदरेज इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल की बैठक में आदि गोदरेज का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। आदि गोदरेज की जगह अब उनके भाई नादिर गोदरेज कंपनी की कमान संभालेंगे।
जानकारी के मुताबिक हालांकि आदि गोदरेज के इस्तीफे के बाद तत्काल उनकी विदाई नहीं होगी, वे भले ही कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का हिस्सा ना रहें, लेकिन मानद चेयरमैन के तौर पर कंपनी को अपनी सेवाएं देते रहेंगे।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव ने यूपी सीएम पद से दिया इस्तीफा
कंपनी ने ऐलान किया कि नादिर गोदरेज 1 अक्टूबर को चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे।
बता दें कि कंपनी का 17 साल तक नेतृत्व करने के बाद 79 वर्षीय उद्योगपति आदि गोदरेज ने जीसीपीएल की कमान वर्ष 2017 में अपनी छोटी बेटी निसाबा गोदरेज को सौंप दी थी। निसाबा 11 हजार करोड़ रुपये के कारोबार वाली कंपनी की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं।
यह भी पढ़ें |
पंजाब: बादल का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा