अबू सय्याफ ने जर्मनी के नागरिक का सिर कलम किया

डीएन संवाददाता

फिलीपींस में आतंकवादी संगठन अबू सय्याफ ने बंधक बनाए गए जर्मनी के नागरिक जर्गेन कैंटनर का सिर कलम कर दिया। फिलीपींस पुलिस का कहना है कि उसकी रिहाई के लिए वार्ता की अंतिम तारीख समाप्त होने के बाद उसका सिर कलम किया गया है।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


मनीला: फिलीपींस में आतंकवादी संगठन अबू सय्याफ ने बंधक बनाए गए जर्मनी के नागरिक जर्गेन कैंटनर का सिर कलम कर दिया। फिलीपींस पुलिस का कहना है कि उसकी रिहाई के लिए वार्ता की अंतिम तारीख समाप्त होने के बाद उसका सिर कलम किया गया है।

यह भी पढ़ें:उत्तर कोरिया में परमाणु गतिविधियां जारी

फिलीपींस नेशनल पुलिस प्रमुख रोनाल्ड बाटो डेला रोजा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कैंटनर का जामबोगना में सिर कलम किया गया।

अबू सय्याफ इससे पहले भी अप्रैल और जून 2016 के बीच में कनाडा के नागरिकों जॉन रिड्स्डेल और रॉबर्ट हॉल का सिर कलम कर चुका है। (आईएएनएस)










संबंधित समाचार