COVID-19 Lockdown: आजादपुर मंडी में कोरोना का खतरा बढ़ा, कई दुकानें सील
एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर फल एवं सब्जी मंडी पर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का खतरा तेजी से बढता जा रहा है।
नयी दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर फल एवं सब्जी मंडी पर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का खतरा तेजी से बढता जा रहा है।
उत्तर दिल्ली जिलाधिकारी दीपक शिंदे ने बुधवार को बताया कि आजादपुर मंडी से जुड़े 11 व्यापारियों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। इन लोगों के संपर्क में जो लोग आए हैं उनका पता लगाने का काम शुरु कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Global Update of Corona: संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार, पांच लाख से अधिक ठीक हुए
11 traders associated with Delhi's Azadpur Sabzi Mandi have tested positive for #Coronavirus. We are tracing the contacts of the cases. They are not directly connected to the mandi: District Magistrate (North) Deepak Shinde
— ANI (@ANI) April 29, 2020
शिंदे ने बताया कि पाजिटिव पाये गए लोगों का हालांकि मंडी से सीधा संबंध नहीं है और ऐहतियात के तौर पर इनके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है। पिछले दिनों भी मंडी से जुड़े एक व्यापारी के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट थी।
यह भी पढ़ें |
कोरोना वायरस से 14,507 मौतें, 3,26,722 संक्रमित
मंडी सूत्रो़ ने बताया कि व्यापारियों के संक्रमण का मामला सामने आने पर कई दुकानों को सील किये जाने की कार्रवाई की जा रही है तथा व्यापारियों के संपर्क में आने वालों का पता लगाकर क्वेंरटाइन भी शुरु किया गया है। आजादपुर एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी है। मंडी में हजारों कारोबारी रोजाना खरीद-फरोख्त के लिए आते हैं। यहां से कुछ दिन पहले पूर्णबंदी उल्लंघन की रिपोर्ट भी आईं थी।
दिल्ली कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में तीसरे नंबर पर है। राजधानी में वायरस के अबतक कुल 3337 मामले सामने आ चुके हैं और 54 लोगों की मृत्यु हुई है।(वार्ता)