मिनटों में छूमंतर हुई भारत बनाम साउथ अफ्रीका फाइनल मैच की टिकट, जानें कितनी थी कीमत

महिला विश्व कप 2025 का फाइनल बस एक दिन दूर है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले की टिकट मिनटों में बिक गई, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये मुकाबला कितना रोमांचक होने वाला है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 1 November 2025, 5:54 PM IST
google-preferred

Mumbai: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का फाइनल अब सिर्फ एक दिन दूर है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया। इस खिताबी मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि दोनों ही टीम अपना पहला खिताब जीतने के लिए भिड़ने वाली है। इस मुकाबले की टिकट भी मिनटों में ही छूमंतर हो गई।

रोमांचक रहा सेमीफाइनल मैच

रोमांचक सेमीफाइनल के मुकाबले में जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 127 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 89 रन बनाकर टीम का नेतृत्व किया। भारत ने 339 रनों के विशाल लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया और इतिहास रच दिया। यह जीत भारतीय टीम के लिए गर्व और उत्साह का मौका लेकर आई।

मिनटों में बिक गए टिकट

मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, महिला विश्व कप 2025 फाइनल के टिकट शनिवार दोपहर बुकमायशो पर जारी होते ही कुछ ही मिनटों में बिक गए। शुरुआती कीमत ₹150 रखी गई थी। यह भारत में पहला महिला विश्व कप फाइनल है, इसलिए दर्शकों और प्रशंसकों में उत्साह चरम पर है।

दक्षिण अफ्रीका पहली बार विश्व कप फाइनल में

दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर पहली बार महिला विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। इसका मतलब है कि इस साल विश्व कप का नया विजेता सामने आएगा क्योंकि न तो भारत और न ही दक्षिण अफ्रीका पहले इस खिताब को जीत पाए हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इस टूर्नामेंट में अपनी ताकत और अनुशासन दिखाते हुए फाइनल में स्थान बनाया, और अब उनके फैंस को भी खिताब की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- “Goodbye…लेकिन अंत नहीं,” कहते हुए रोहन बोपन्ना ने खत्म किया 22 साल का सफर, टेनिस को कहा अलविदा

मैच की डिटेल्स

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मैच रविवार, 2 नवंबर, 2025 को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा और मैच दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। मैच से पहले का शो और टॉस आप टीवी या मोबाइल ऐप पर दोपहर 2:30 बजे से देख सकते हैं।

लाइव मैच कहां देखें?

टीवी पर: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

मोबाइल/वेब पर: डिज़्नी+ हॉटस्टार और जियोसिनेमा

दक्षिण अफ्रीका में: सुपरस्पोर्ट टीवी और डीएसटीवी ऐप

यह भी पढ़ें- ट्रॉफी पर छिड़ी जंग! BCCI ने मोहसिन नकवी को दिया दो दिन का अल्टीमेटम, वरना उठाएगा ये सख्त कदम

दोनों टीमों की पूरी लिस्ट

भारत महिला टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष, क्रांति गौर।

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, एनरी डर्कसन, मारिज़ैन कप्प, काराबो मेसो (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, नोंडुमिसो शंगासे, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, एनेके बॉश, तुमी सेखुखुने, सिनालो जाफ्ता।

 

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 1 November 2025, 5:54 PM IST