भीलवाड़ा में माफियाओं की रातें बेचैन, आबकारी की टीम बनी सिरदर्द- हर रोज नई कार्रवाई; जानिए इस बार क्यों मचा हड़कंप

भीलवाड़ा में हथकड़ शराब का धंधा खत्म करने के लिए आबकारी विभाग लगातार एक्शन में है। धोलाराम विश्नोई की टीम ने कई इलाकों में दबिश देकर वॉश नष्ट की और भट्टियां तोड़ीं। लगातार कार्रवाई से शराब माफियाओं में दहशत और जनता में राहत का माहौल है।

Updated : 12 November 2025, 1:43 PM IST
google-preferred

Bhilwara: जिले में अवैध हथकड़ शराब बनाने और बेचने वाले माफियाओं के खिलाफ आबकारी विभाग ने एक बार फिर बड़ा अभियान चलाया है। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई और उनकी टीम ने बीते कुछ दिनों में कई जगहों पर दबिश देकर अवैध शराब बनाने की भट्टियों को तोड़ा और करीब 1300 लीटर वॉश नष्ट किया। इन लगातार कार्रवाइयों से शराब माफियाओं में भारी हड़कंप मचा हुआ है, वहीं आमजन में विभाग की सक्रियता को लेकर राहत और विश्वास का माहौल देखने को मिल रहा है।

गुप्त ठिकानों पर छापेमारी, नदी किनारे चल रहा था गंदे तरीके से शराब निर्माण

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अवैध हथकड़ शराब का धंधा जिले के कई हिस्सों में गुप्त रूप से नदी किनारों, खेतों और नालों के पास चलाया जा रहा था। हाल ही में आबकारी विभाग ने कोठारी नदी क्षेत्र और उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में दबिश दी। इस दौरान टीम ने देखा कि शराब माफिया गंदे नालों के सहारे और अस्वच्छ परिस्थितियों में हथकड़ शराब तैयार कर रहे थे। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने मौके पर ही 1300 लीटर वॉश नष्ट किया, जलती हुई भट्टियों को तोड़कर नष्ट कर दिया, और शराब निर्माण में उपयोग होने वाले ड्रम, पाइप, प्लास्टिक के कनस्तर और अन्य उपकरण जब्त किए।

Bhilwara में यूआईटी मार्केट में नगर निगम की आधी कार्रवाई, चुनिंदा अतिक्रमण हटे; बाकी पर चुप्पी क्यों?

माफियाओं में मची भगदड़, कई फरार

जैसे ही विभाग की टीम दबिश देने पहुंची, वहां मौजूद कई अवैध शराब निर्माता मौके से भाग खड़े हुए। प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई ने बताया कि टीम को पहले से सूचना मिली थी कि कुछ इलाके में अवैध हथकड़ शराब का कारोबार फिर से सक्रिय हो रहा है। इसके बाद पूरी योजना बनाकर दबिश दी गई। उन्होंने कहा, "हमने मौके पर करीब 1300 लीटर वॉश नष्ट किया और अवैध शराब तैयार करने के सारे उपकरण जला दिए हैं। अब किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।"

Bhilwara News

आबकारी की टीम की हर रोज नई कार्रवाई

सख्त निगरानी और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

विश्नोई ने कहा कि अवैध शराब का कारोबार न केवल गैरकानूनी है बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद खतरनाक है। इस धंधे में शामिल लोगों पर अब कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग की टीमें दिन-रात क्षेत्र में निगरानी कर रही हैं ताकि कोई भी व्यक्ति अवैध शराब का निर्माण या बिक्री न कर सके। उन्होंने कहा, "किसी भी व्यक्ति को अब इस धंधे में राहत नहीं मिलेगी। हम रोजाना निगरानी कर रहे हैं, और जो भी पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।"

आबकारी विभाग की लगातार मुहिम से माफियाओं में दहशत

हाल के महीनों में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ कई लगातार और सफल कार्रवाइयाँ की हैं। विभाग की सख्ती के कारण कई पुराने शराब माफिया अब इलाके छोड़कर फरार हो गए हैं या अपने ठिकाने बदल चुके हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि आबकारी विभाग की सक्रियता से अब गांवों और नदी किनारों पर हथकड़ शराब का कारोबार पहले की तुलना में बहुत कम हुआ है। गांव के एक निवासी ने कहा, "पहले हर दूसरे खेत में शराब की भट्टी चलती थी, अब आबकारी की टीम की वजह से यह बंद हो गई है। गांव में शांति है।"

संवेदनशील इलाकों की सूची तैयार, अगली कार्रवाई जल्द

सूत्रों के मुताबिक, आबकारी विभाग ने जिले के संवेदनशील इलाकों की लिस्ट तैयार कर ली है जहां अवैध शराब के कारोबार की आशंका बनी रहती है। विभाग की टीमें अब अगली कार्रवाई की पूरी तैयारी में हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी की जा सकती है ताकि इस अवैध नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जा सके।

Bhilwara: स्कूल की जर्जर दीवार दे रही बड़े हादसे को न्योता, प्रशासन मौन

लगातार हो रही कार्यवाहियों से जहां शराब माफियाओं में दहशत है, वहीं आम नागरिकों में राहत और सुरक्षा का भाव दिख रहा है। लोगों का कहना है कि आबकारी विभाग ने जिस तरह से इलाके में सख्त अभियान चलाया है, उससे न केवल अवैध शराब का कारोबार थमा है बल्कि गांवों में अपराध दर में भी गिरावट आई है।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 12 November 2025, 1:43 PM IST