स्टाइलिश और यूनिक आउटफिट की तलाश? ट्राई करें कृति सेनन के ग्लैमरस वेडिंग लुक्स

वेडिंग सीजन में स्टाइलिश दिखने के लिए कृति सेनन के आउटफिट्स परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन हैं। हल्दी, मेहंदी, कॉकटेल, शादी और रिसेप्शन हर फंक्शन के लिए उनके लुक्स एकदम फिट बैठते हैं। यूनिक, एलिगेंट और ग्लैमरस स्टाइल चाहने वाली हर लड़की कृति के इन लुक्स को आसानी से रीक्रिएट कर सकती है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 2 December 2025, 3:03 PM IST
google-preferred
1 / 7 \"Zoom\"हल्दी में चमकना हो तो कृति का ये लुक आपके लिए परफेक्ट है।हल्दी फंक्शन के लिए उन्होंने हल्के येलो टोन वाला आउटफिट कैरी किया, जो बिना ज्यादा एम्बेलिशमेंट के बेहद रॉयल लगता है। इसमें मिनिमल ज्वेलरी, नैचुरल मेकअप और ओपन हेयर ने इस लुक को और ग्रेसफुल बना दिया।
2 / 7 \"Zoom\"ग्रीन और गोल्डन टोन वाले उनके आउटफिट में ट्रेडिशनल वाइब और मॉडर्न स्टाइल का बिल्कुल सही संतुलन है।
3 / 7 \"Zoom\"अगर आप पारंपरिक मेहंदी-हल्दी के आउटफिट से हटकर कुछ नया और बोल्ड पहनना चाहती हैं, तो कृति का स्टाइलिश ब्लैक कॉर्डसेट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह लुक मॉडर्न और ट्रेंडी दोनों है और उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो भीड़ से अलग दिखना चाहती हैं।
4 / 7 \"Zoom\"कॉकटेल नाइट में एंट्री स्टाइलिश होनी चाहिए, और कृति का इंडो-वेस्टर्न लुक इसके लिए बिल्कुल सही है। ग्लैमरस गाउन हो या इंडो-फ्यूजन ड्रेस, कृति की चॉइस हमेशा परफेक्ट होती है। उनका हाल ही का इंडो-वेस्टर्न स्टाइल, मॉडर्न कट्स और शिमरी फैब्रिक का कॉम्बिनेशन था, जिसे ट्राई करके आप अपनी कॉकटेल पार्टी में सबसे ज्यादा चमक सकती हैं।
5 / 7 \"Zoom\"अगर आप कॉकटेल या संगीत में साड़ी पहनना चाहती हैं, तो कृति का मिनिमल लेकिन स्टाइलिश साड़ी लुक आपके लिए शानदार विकल्प है। उन्होंने एक सिंपल लेकिन एलीगेंट साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज़ पहना था, जिसने पूरे आउटफिट को काफी ग्लैमरस बना दिया।
6 / 7 \"Zoom\"कृति सेनन का वेडिंग लुक हर दुल्हन के लिए इंस्पिरेशन है। उनका ट्रेडिशनल लेकिन ग्लैमरस लहंगा लुक शादी के लिए एकदम परफेक्ट है। हैवी ज्वेलरी, खूबसूरत मेकअप और ब्राइडल ग्लो का यह कॉम्बिनेशन आपको भी शादी की शाम की शान बना सकता है। अगर आप रेड, मारून या पेस्टल लहंगा चुन रही हैं, तो कृति के लुक्स आपके लिए बेहतरीन संदर्भ हैं।
7 / 7 \"Zoom\"रिसेप्शन के लिए कृति का ट्रेडिशनल शरारा सूट एकदम फर्स्ट-क्लास ऑप्शन है। हैवी एम्ब्रॉयडरी, फ्लोई दुपट्टा और सटल मेकअप इस लुक को खास बनाते हैं। यह लुक उन महिलाओं के लिए शानदार है जो रिसेप्शन में रॉयल भी दिखना चाहती हैं और कम्फर्ट भी चाहती हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 2 December 2025, 3:03 PM IST

Related News

No related posts found.