भूटान से लौटते ही पीएम मोदी का सीधा रुख एलएनजेपी अस्पताल की ओर, घायलों से की मुलाकात, जांच में तेजी के निर्देश

भूटान से लौटने के बाद पीएम मोदी ने सीधे दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल पहुंचकर दिल्ली ब्लास्ट में घायल लोगों से मुलाकात की। पीएम ने घायलों का हालचाल लिया और चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने आतंकियों को चेतावनी भी दी।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 12 November 2025, 3:04 PM IST
google-preferred

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह दिल्ली लौटते ही सीधे लोक नायक जयप्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट में घायल लोगों से मुलाकात की। इस हादसे में घायल कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पीएम मोदी ने घायलों और उनके परिजनों से बातचीत की, उनका हालचाल जाना और डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली।

भूटान से वापसी के तुरंत बाद पहुंच गए अस्पताल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार दोपहर भूटान दौरे से दिल्ली लौटे थे। एयरपोर्ट से निकलते ही उन्होंने सीधे एलएनजेपी अस्पताल का रुख किया। यह दौरा पूरी तरह गोपनीय रखा गया था और अस्पताल प्रशासन को उनके आगमन की सूचना मात्र कुछ घंटे पहले दी गई थी। अस्पताल के बाहर सुरक्षा एजेंसियों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी।

LNJP Hospital

एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने घायलों से की मुलाकात

अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती घायलों से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने उनके साहस की सराहना की। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार हर संभव सहायता करेगी। पीएम मोदी ने डॉक्टरों से भी बातचीत की और घायलों की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट ली।

डॉक्टर के वेश में छिपा आतंकी: इलाज के बहाने ब्रेनवॉश की आशंका, पश्चिमी यूपी में बना रहा था नेटवर्क, पढ़ें बड़ा खुलासा

ब्लास्ट के बाद पीएम मोदी की सख्त चेतावनी

भूटान से लौटने से पहले अपने संबोधन में पीएम मोदी ने दिल्ली ब्लास्ट का जिक्र करते हुए कहा था कि इस कायरतापूर्ण हमले के पीछे जो भी षड्यंत्रकारी हैं, उन्हें किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। हमारे सुरक्षाकर्मी इस हमले के हर सूत्र की जांच कर रहे हैं और साजिश रचने वाले एक-एक व्यक्ति को कानून के हवाले किया जाएगा।

LNJP Hospital

एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी

दिल्ली ब्लास्ट की जांच में मिले अहम सुराग

सूत्रों के मुताबिक, लालकिला के पास हुए विस्फोट की जांच में अब तक कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति लाल रंग की कार से घटनास्थल के पास घूमता नजर आया है। पुलिस ने उस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल-10 सीके 045 की पहचान की है और जांच में पाया गया है कि कार हाल ही में किराए पर ली गई थी।

पीएम मोदी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

अस्पताल से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने इस बैठक में जांच को तेज और पारदर्शी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा एजेंसियों को राजधानी में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए इंटेलिजेंस नेटवर्क को और मजबूत करना होगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 12 November 2025, 3:04 PM IST