हिंदी
जिले के ककराली क्षेत्र में शनिवार शाम तेज रफ्तार थार गाड़ी ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है। परिवार शादी से लौट रहा था।
Symbolic Photo
Rajasthan: जिले में शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार अपने भतीजे की शादी में आयोजित महिला संगीत कार्यक्रम से लौट रहा था। तेज रफ्तार थार वाहन ने सामने से उनकी बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर हाहाकार मच गया।
कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ हादसा
ककराली के नंगली झीड़ा गांव निवासी महेन्द्र जाटव (35) पुत्र हरिकिशन जाटव अपनी पत्नी गुड्डी देवी (30), बेटे पूर्वांश (3), छोटे भाई की बेटियां पायल (13) और खुशबू (9) के साथ बाइक से शालीमार गांव गया था। परिवार वहां अपने भतीजे की शादी से पहले आयोजित महिला संगीत में शामिल हुआ था। शाम को करीब साढ़े सात बजे सभी एक ही बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।
महराजगंज की बड़ी खबर: महोत्सव के बीच कई थानों के गिरे विकेट, 5 थानेदार बदले गए
छठी मील के पास हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब बाइक सवार परिवार छठी मील के पास कलराली गांव की कटिंग के नजदीक पहुंचा, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार थार गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सभी पांच लोग सड़क पर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने महेन्द्र, उनकी पत्नी गुड्डी, बेटे पूर्वांश और भतीजी पायल को मृत घोषित कर दिया। छोटी बच्ची खुशबू गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है।
देव प्रबोधिनी एकादशी पर जला दीपक बना हादसे की वजह, इंदौर में दो महिलाओं की जिंदा जलकर मौत
हादसे के बाद चालक फरार
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद थार चालक मौके से फरार हो गया। वाहन इतनी तेज रफ्तार में था कि टक्कर के बाद कई मीटर तक बाइक और सवार घसीटते चले गए। पुलिस ने थार वाहन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है।
गांव में छाया मातम
हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। जिस परिवार में कुछ घंटे पहले शादी की खुशियां थीं, वहां अब मातम पसरा हुआ है। मृतक महेन्द्र जाटव के परिजन और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।
पुलिस ने शुरू की जांच
थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है। शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। प्राथमिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि हादसा थार वाहन की तेज रफ्तार और लापरवाही से हुआ। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वाहन शराब के नशे में तो नहीं चलाया जा रहा था।