हिंदी
भारत सरकार के निर्देशों के तहत संचालित विशेष अभियान 5.0 में प्रभावी और उत्कृष्ट कार्यों के लिए भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) को कोयला मंत्रालय द्वारा प्रशंसा प्रमाणपत्र (Certificate of Appreciation) से सम्मानित किया गया। यह सम्मान नई दिल्ली में आयोजित कोयला क्षेत्र की अर्द्धवार्षिक समीक्षा बैठक में प्रदान किया गया।
बीसीसीएल को मिला मंत्रालय का विशेष सम्मान
नई दिल्ली: भारत सरकार के निर्देशों के तहत संचालित विशेष अभियान 5.0 में प्रभावी और उत्कृष्ट कार्यों के लिए भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) को कोयला मंत्रालय द्वारा प्रशंसा प्रमाणपत्र (Certificate of Appreciation) से सम्मानित किया गया। यह सम्मान नई दिल्ली में आयोजित कोयला क्षेत्र की अर्द्धवार्षिक समीक्षा बैठक में प्रदान किया गया।
माननीय केंद्रीय कोयला और खान मंत्री . किशन रेड्डी ने यह प्रशंसा प्रमाणपत्र बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार अग्रवाल को भेंट किया। इस अवसर पर बीसीसीएल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं सीएसआर) कुमार मनोज भी उपस्थित रहे।
स्पेशल कैंपेन 5.0 में बीसीसीएल के उल्लेखनीय उपलब्धि
बीसीसीएल को यह सम्मान स्वच्छता, रिकॉर्ड प्रबंधन, और राजस्व सृजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन की औपचारिक मान्यता के रूप में दिया गया है।अभियान के दौरान कंपनी ने 79 स्थलों की सफाई कर 6.67 लाख वर्गफुट क्षेत्र को उपयोग योग्य एवं सुव्यवस्थित बनाया।
फाइलों की समीक्षा
स्क्रैप निपटान के माध्यम से 68.19 लाख का राजस्व अर्जित किया। 4,220 फाइलों की समीक्षा की तथा 4,133 भौतिक एवं ई-फाइलों का निरस्तीकरण/समापन सफलतापूर्वक पूरा किया। ये उपलब्धियाँ विशेष अभियान 5.0 के निर्धारित लक्ष्यों की दिशा में बीसीसीएल के कुशल और प्रतिबद्ध कार्यों को दर्शाती हैं।
दिल्ली धमाके के बाद नैनीताल में सुरक्षा चाक-चौबंद, पुलिस ने शुरू किया सघन चेकिंग अभियान
सक्रिय योगदान देने का संकल्प
कार्यक्रम में कोयला सचिव विक्रम देव दत्त, मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और कोयला क्षेत्र से जुड़े विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बीसीसीएल के प्रतिनिधियों ने इस सम्मान को संगठन की निष्ठा, दक्षता, और सतत सुधार के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया और भविष्य में भी स्वच्छता व विशेष अभियानों में और अधिक सक्रिय योगदान देने का संकल्प व्यक्त किया।