Site icon Hindi Dynamite News

Divorce Reasons: शादी कोई गुड्डो-गुड़ियों का खेल नहीं! आज के समय में क्यों हो रहे इतने डाइवोर्स? ये हो सकते हैं बड़े कारण

तलाक, जो कभी समाज में दुर्लभ समझा जाता था, अब सामान्य होता जा रहा है। लेकिन इसके पीछे कुछ ठोस और संवेदनशील कारण होते हैं, जिनका समझना जरूरी है। आधुनिक वैवाहिक जीवन में तलाक अब एक आम सामाजिक चुनौती बन चुका है। जानिए, किन छह प्रमुख कारणों से आजकल रिश्तों में दरार आती है और दंपती तलाक जैसे अहम फैसले तक पहुंचते हैं।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Divorce Reasons: शादी कोई गुड्डो-गुड़ियों का खेल नहीं! आज के समय में क्यों हो रहे इतने डाइवोर्स? ये हो सकते हैं बड़े कारण

New Delhi: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में रिश्तों में दरार आना कोई नई बात नहीं है। चाहे पैसा हो या प्यार, जब आपसी समझ और सम्मान की कमी हो, तो मजबूत दिखने वाला रिश्ता भी टूट सकता है। तलाक जो कभी समाज में दुर्लभ समझा जाता था, अब सामान्य होता जा रहा है। लेकिन इसके पीछे कुछ ठोस और संवेदनशील कारण होते हैं, जिनका समझना जरूरी है।

आर्थिक स्थिति अच्छी, फिर भी क्यों बिखर रहे रिश्ते?

जब एक दंपत्ति आर्थिक रूप से मजबूत होता है, तो बाहर से उनका जीवन परिपूर्ण लगता है। लेकिन वैवाहिक जीवन केवल भौतिक सुख-सुविधाओं पर नहीं टिका होता, बल्कि उसमें भावनात्मक जुड़ाव, समझदारी और संवाद भी उतने ही जरूरी हैं। जब ये तत्व कमज़ोर होते हैं, तो रिश्ता धीरे-धीरे बिखरने लगता है।

आपसी समझ और संचार की कमी

किसी भी रिश्ते की नींव मजबूत संवाद पर टिकी होती है। जब जीवनसाथी एक-दूसरे की भावनाओं, जरूरतों और अपेक्षाओं को समझ नहीं पाते, तो टकराव और गलतफहमियां जन्म लेती हैं। लगातार झगड़े, संवाद की कमी या झूठ बोलने की आदतें रिश्ते को कमजोर बना देती हैं।

विश्वास की कमी और बेवफाई

एक सफल शादी की सबसे जरूरी शर्त है विश्वास। जब इस पर चोट पहुंचती है, खासकर जब एक साथी किसी और के साथ शारीरिक या भावनात्मक संबंध में होता है, तो रिश्ता संभालना मुश्किल हो जाता है। बेवफाई तलाक का एक प्रमुख और संवेदनशील कारण है।

डाइवोर्स (Img: Pinterest)

प्रतिबद्धता की कमी

जब दोनों साथी एक-दूसरे के लिए समय और समर्पण नहीं देते या उनके रिश्ते को लेकर दृष्टिकोण भिन्न होता है, तो दूरी बढ़ती जाती है। भावनात्मक जुड़ाव की कमी और रिश्ते में ‘हम’ की भावना का अभाव तलाक को जन्म दे सकता है।

वित्तीय तनाव

भले ही किसी जोड़े के पास पैसा हो, लेकिन पैसे को लेकर सोच में फर्क, खर्च की प्राथमिकताओं में असमानता और वित्तीय अस्थिरता अक्सर विवाद की जड़ बनते हैं। कई बार पैसे को लेकर होने वाले झगड़े गहरे मानसिक तनाव का कारण बनते हैं।

अलगाव या भावनात्मक दूरी

वक्त के साथ कई बार जोड़े एक-दूसरे से भावनात्मक रूप से कट जाते हैं। बच्चों के बड़े होने या काम के तनाव के कारण एक-दूसरे को समय न दे पाना रिश्तों को कमजोर करता है। धीरे-धीरे दोनों साथी खुद को एक-दूसरे के लिए अजनबी महसूस करने लगते हैं।

बदलती प्राथमिकताएं और जीवनशैली

शुरुआत में जो समानताएं थीं, वो वक्त के साथ बदल सकती हैं। एक साथी पार्टी पसंद करता है, तो दूसरा सादगी। ये छोटे-छोटे अंतर बड़े फासले में बदल सकते हैं, खासकर जब दोनों साथी एक-दूसरे को समझने की कोशिश नहीं करते।

Exit mobile version