Site icon Hindi Dynamite News

Washing Machine Tips: वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय बरतें ये जरूरी सावधानियां, नहीं तो हो सकता है नुकसान

वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल आज लगभग हर घर में होता है, लेकिन अधिकतर लोग कपड़े धोते समय कुछ सामान्य और जरूरी सावधानियों को नजरअंदाज कर देते हैं। आइए जानते हैं कपड़े धोते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Washing Machine Tips: वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय बरतें ये जरूरी सावधानियां, नहीं तो हो सकता है नुकसान

नई दिल्ली: आजकल के भागदौड़ भरे जीवन में वॉशिंग मशीन एक बेहद आवश्यक घरेलू उपकरण बन चुकी है। यह समय और मेहनत दोनों की बचत करती है। लेकिन अक्सर लोग कपड़े धोते समय कुछ सामान्य गलतियां कर बैठते हैं, जिनका असर न सिर्फ कपड़ों की गुणवत्ता पर होता है, बल्कि मशीन की उम्र भी कम हो सकती है। इस रिपोर्ट में हम बता रहे हैं उन जरूरी सावधानियों के बारे में, जो मशीन में कपड़े धोते समय अपनाई जानी चाहिए।

कपड़ों की छंटाई करना है जरूरी

मशीन में कपड़े डालने से पहले हल्के और गहरे रंग के कपड़े अलग करें। इससे रंगों के मिल जाने की समस्या नहीं होगी और कपड़े लंबे समय तक नए जैसे बने रहेंगे।

जेबें जांचना न भूलें

कपड़े धोने से पहले जेबों की अच्छी तरह जांच करें। अगर इनमें सिक्के, चाबियां या पेन जैसी चीजें रह गईं, तो मशीन को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है।

सही मात्रा में डिटर्जेंट डालें

ज्यादा डिटर्जेंट इस्तेमाल करने से कपड़ों में झाग रह सकता है और मशीन की सफाई प्रणाली पर असर पड़ सकता है। निर्माता द्वारा सुझाई गई मात्रा में ही डिटर्जेंट डालें।

वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने की टिप्स (सोर्स-इंटरनेट)

कपड़ों की मात्रा का रखें ध्यान

मशीन में कपड़ों की ओवरलोडिंग न करें। इससे मोटर पर दबाव बढ़ता है और धुलाई ठीक से नहीं होती।

वॉश मोड का चयन सही करें

हर कपड़े के लिए वॉश मोड अलग होता है। जैसे ऊनी कपड़े के लिए “डेलिकेट मोड” और डेली कपड़ों के लिए “नॉर्मल वॉश” मोड का इस्तेमाल करें।

पानी का तापमान जांचें

सभी कपड़े गरम पानी में नहीं धोए जा सकते। जैसे रंगीन या सिंथेटिक कपड़ों के लिए ठंडा या गुनगुना पानी ही सही होता है।

मशीन की सफाई भी जरूरी

हर कुछ हफ्तों में मशीन की इनर ड्रम, डिटर्जेंट ट्रे और फिल्टर को साफ करें। इससे दुर्गंध और बैक्टीरिया से बचाव होता है।

बिजली की सेफ्टी का रखें ध्यान

कपड़े धोने से पहले सुनिश्चित करें कि पावर प्लग सूखा है और वायरिंग ठीक है। गीले हाथों से मशीन न छुएं।

मशीन बंद करने के बाद दरवाजा खुला रखें

धुलाई पूरी होने के बाद मशीन का दरवाजा थोड़ी देर खुला रखें, ताकि अंदर की नमी सूख जाए और फफूंदी न लगे।

समय-समय पर सर्विस कराएं

मशीन की नियमित सर्विसिंग कराने से उसकी परफॉर्मेंस बनी रहती है और तकनीकी खराबियों से बचाव होता है।

Exit mobile version