Site icon Hindi Dynamite News

Summer Tips: भीषण गर्मी में AC का आउटडोर यूनिट कहां लगाएं? छत या बालकनी, जानिए सही विकल्प

आप जानते हैं कि केवल AC चलाना ही काफी नहीं है, बल्कि उसका सही तरीके से इंस्टॉल किया जाना भी बेहद जरूरी है डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए छत या बालकनी कहा लगावाना चाहिए AC
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Summer Tips: भीषण गर्मी में AC का आउटडोर यूनिट कहां लगाएं? छत या बालकनी, जानिए सही विकल्प

नई दिल्ली: देश के कई हिस्से इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं। पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और ऐसे में घर को ठंडा रखने का सबसे भरोसेमंद तरीका बन चुका है एयर कंडीशनर (AC)। लेकिन क्या आप जानते हैं कि केवल AC चलाना ही काफी नहीं है, बल्कि उसका सही तरीके से इंस्टॉल किया जाना भी बेहद जरूरी है, खासकर उसके आउटडोर यूनिट (कंप्रेसर) की लोकेशन? गलत जगह इंस्टॉल किया गया कंप्रेसर न केवल AC की कूलिंग एफिशिएंसी को घटा सकता है, बल्कि ब्लास्ट जैसी घटनाओं का कारण भी बन सकता है।

गलत जगह लगाया कंप्रेसर बन सकता है खतरा

AC का आउटडोर यूनिट अगर ऐसी जगह लगाया गया है जहां तेज धूप सीधे उस पर पड़ती है, तो वह आसानी से ओवरहीट हो सकता है। लगातार बढ़ते तापमान के कारण ऐसी स्थिति में कंप्रेसर का ब्लास्ट होना भी संभव है। इसके अलावा, ओवरहीटिंग से उसकी कूलिंग क्षमता भी घटती है और बिजली की खपत बढ़ जाती है।

बालकनी बनाम छत: कौन सी जगह है बेहतर?

इस सवाल का जवाब देते हुए HVAC एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर आपके घर में बालकनी है, और उसमें पर्याप्त वेंटिलेशन है, तो AC का आउटडोर यूनिट वहीं लगाना बेहतर होता है। बालकनी में आमतौर पर छाया बनी रहती है जिससे कंप्रेसर पर सीधी धूप का असर नहीं होता और वह ओवरहीट नहीं होता।

हालांकि, अगर बालकनी में पर्याप्त जगह नहीं है या वहां वेंटिलेशन का अभाव है, तो छत पर भी यूनिट लगाया जा सकता है। लेकिन याद रखें कि ऐसी स्थिति में आउटडोर यूनिट को किसी कवर से ढकना बेहद जरूरी है ताकि वह तेज धूप और बारिश से सुरक्षित रह सके। मार्केट में स्पेशल शेड्स और वाटरप्रूफ कवर्स भी उपलब्ध हैं जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है।

इन बातों का भी रखें ध्यान

खुली जगह में सावधानी: आउटडोर यूनिट को बिल्कुल खुली जगह में न रखें, जहां कोई छाया न हो। इससे यह जल्दी गर्म होता है और परफॉर्मेंस गिरती है।

वेंटिलेशन जरूरी: चाहे छत हो या बालकनी, यूनिट के चारों ओर पर्याप्त स्पेस होना जरूरी है ताकि हवा का प्रवाह बना रहे। दीवार से सटाकर न लगाएं, कम से कम 12-18 इंच का गैप जरूर रखें।

भारी सामान से दूर रखें: आउटडोर यूनिट के आसपास भारी या बंद चीजें न रखें, वरना एयर फ्लो ब्लॉक हो सकता है जिससे सिस्टम ओवरलोड हो जाएगा।

रेगुलर मेंटेनेंस: हर मौसम की शुरुआत से पहले यूनिट की सर्विसिंग और कूलिंग कॉइल की सफाई जरूर करवाएं।

Exit mobile version