Site icon Hindi Dynamite News

Fashion Tips: फैशन और कंफर्ट के बीच कैसे बनाएं सही संतुलन? जानिए आसान और ट्रेंडी तरीके

फैशन और कंफर्ट के बीच अक्सर लोग उलझ जाते हैं। स्टाइलिश दिखना चाहते हैं लेकिन आराम से समझौता नहीं करना चाहते। यह खबर बताती है कि कैसे आप बिना किसी असुविधा के स्मार्ट और ट्रेंडी लुक पा सकते हैं।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Fashion Tips: फैशन और कंफर्ट के बीच कैसे बनाएं सही संतुलन? जानिए आसान और ट्रेंडी तरीके

New Delhi: फैशन की दुनिया तेजी से बदल रही है और इसके साथ ही लोगों की प्राथमिकताएं भी। अब लोग केवल स्टाइलिश दिखना ही नहीं चाहते, बल्कि वे यह भी चाहते हैं कि जो कुछ भी पहनें उसमें वे सहज और आत्मविश्वास से भरे रहें। यही वजह है कि आज के दौर में “फैशन और कंफर्ट” के बीच संतुलन बनाना एक बड़ी जरूरत बन गया है।

क्यों जरूरी है कंफर्ट के साथ फैशन?

शहरी जीवन की तेज रफ्तार और कामकाजी माहौल में लंबे समय तक बाहर रहना पड़ता है। ऐसे में अगर आपका पहनावा असुविधाजनक हो, तो वह आपके मूड और परफॉर्मेंस दोनों को प्रभावित कर सकता है। फैशन एक्सपर्ट्स का मानना है कि जो पहनावा आत्मविश्वास के साथ पहनने में सहज हो, वही असली फैशन है।

फैशन में कंफर्ट लाने के आसान उपाय
कपड़े चुनते समय फैब्रिक का ध्यान रखें

कॉटन, लिनन और खादी जैसे फैब्रिक्स गर्मी में बेहद आरामदायक होते हैं, वहीं सर्दियों में ऊनी कपड़े स्टाइल और गर्माहट दोनों देते हैं।

फिटिंग से न हो समझौता

बहुत टाइट या बहुत ढीले कपड़े पहनना फैशन को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसी फिटिंग चुनें जो शरीर की बनावट के साथ संतुलन बनाए रखे और मूवमेंट में रुकावट न आए।

लेयरिंग का करें स्मार्ट इस्तेमाल

सर्दियों में स्टाइल और कंफर्ट दोनों बनाए रखने के लिए लेयरिंग का सहारा लें। जैकेट्स, स्कार्फ और कार्डिगन आपके लुक को अपग्रेड करने के साथ गर्मी भी देंगे।

फुटवियर में हो स्टाइल और सुविधा

हाई हील्स या बहुत टाइट जूते दिखने में अच्छे लग सकते हैं लेकिन लंबे समय तक पहनने से परेशानी हो सकती है। ऐसे में स्नीकर्स, लोफर्स और आरामदायक सैंडल्स बेहतर विकल्प हो सकते हैं।

ट्रेंड्स को अपनाएं लेकिन सोच-समझकर

हर ट्रेंड सब पर फिट नहीं बैठता। अपनी बॉडी टाइप, स्किन टोन और जरूरतों को ध्यान में रखकर ही किसी फैशन ट्रेंड को अपनाएं।

कंफर्टेबल फैशन: अब एक नई सोच

आज फैशन ब्रांड्स भी इस सोच को स्वीकार कर चुके हैं। अधिकतर बड़े ब्रांड्स अब “कंफर्ट विद स्टाइल” की टैगलाइन के साथ बाजार में आ रहे हैं। स्पोर्ट्सवेयर, एथलीज़र और स्मार्ट-कैज़ुअल्स जैसे विकल्प अब युवाओं से लेकर वरिष्ठ लोगों तक की पहली पसंद बनते जा रहे हैं।

Exit mobile version