मसालेदार भरवा करेला ऐसे बनेगा परफेक्ट, जानें कुकिंग एक्सपर्ट की आसान और टेस्टी रेसिपी

मसालेदार भरवा करेला बनाने की आसान रेसिपी जानें, जिससे कड़वाहट होगी दूर और स्वाद मिलेगा जबरदस्त। डायबिटीज मरीजों के लिए भी है यह हेल्दी सब्जी। पढ़िए पूरी आसान विधि।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 7 December 2025, 11:00 AM IST
google-preferred

New Delhi: करेला भले ही स्वाद में कड़वा हो, लेकिन इसके फायदे जानकर लोग इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करते हैं। डायबिटीज कंट्रोल करने से लेकर पाचन सुधारने तक, करेला सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अगर आपको भी करेला पसंद नहीं आता, तो मसालेदार भरवा करेला की यह रेसिपी आपका नजरिया पूरी तरह बदल सकती है। कुकिंग एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सही तरीके से बनाया जाए तो करेला न सिर्फ स्वाद में शानदार लगता है बल्कि बार-बार खाने का मन करता है।

भरवा करेला बनाने के लिए जरूरी सामग्री

  • 250 ग्राम करेला
  • 2 बड़े चम्मच सरसों का तेल
  • 1 छोटा चम्मच सौंफ
  • 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • आधा चम्मच हल्दी
  • आधा चम्मच लाल मिर्च
  • 1 चम्मच अमचूर पाउडर
  • 1 चम्मच गरम मसाला
  • नमक स्वादानुसार
  • 2 बड़े चम्मच बेसन
  • 1 छोटा चम्मच चीनी या गुड़ (कड़वाहट कम करने के लिए)
  • करेला तैयार करने का सही तरीका

सबसे पहले करेलों को अच्छी तरह धोकर उनके छिलके हल्के से छील लें। इसके बाद बीच में लंबी कट लगाकर बीज निकाल दें। अब करेलों में थोड़ा नमक लगाकर 20 मिनट के लिए रख दें। इसके बाद इन्हें पानी से धो लें ताकि उनकी कड़वाहट काफी हद तक निकल जाए।

Lifestyle News: रोजमर्रा की कुछ आदतें कर सकती हैं लिवर को मजबूत, जानें कौन सी लाइफस्टाइल बदलनी है जरूरी

मसाला कैसे तैयार करें?

एक कढ़ाई में सरसों का तेल गर्म करें। इसमें सौंफ डालकर हल्का सा भून लें। अब बेसन डालकर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भूनें। इसके बाद धनिया पाउडर, हल्दी, लाल मिर्च, अमचूर, गरम मसाला और नमक डालकर अच्छे से मिला लें। अंत में थोड़ा सा चीनी या गुड़ डालें, जिससे करेला बैलेंस्ड स्वाद देगा।

करेलों में मसाला भरकर पकाने की विधि

अब तैयार मसाले को करेलों के अंदर अच्छी तरह भर दें। एक पैन में थोड़ा तेल गर्म करें और करेलों को धीमी आंच पर पलट-पलट कर 15–20 मिनट तक पकाएं। जब करेला बाहर से क्रिस्पी और अंदर से नरम हो जाए, तो गैस बंद कर दें।

परफेक्ट टेस्ट के लिए एक्सपर्ट टिप्स

  • करेला तलते समय तेज आंच पर न पकाएं
  • अमचूर और गुड़ का सही संतुलन स्वाद को शानदार बनाता है
  • चाहें तो इसमें प्याज भी भूनकर मिला सकते हैं
  • यह सब्जी पराठा, दाल-चावल और दही के साथ बेहद लाजवाब लगती है

Lifestyle News: सर्दियों में स्किन को दें नेचुरल निखार, घर के नुस्खों से पाएं गुलाबी चमक

सेहत के लिए भी फायदेमंद

भरवा करेला न सिर्फ स्वादिष्ट होता है, बल्कि यह ब्लड शुगर कंट्रोल, वजन घटाने और पाचन सुधारने में भी मदद करता है। खासतौर पर डायबिटीज मरीजों के लिए यह एक बेहतरीन हेल्दी सब्जी मानी जाती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 7 December 2025, 11:00 AM IST

Related News

No related posts found.