अभिनेता गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, देर रात अचानक हुए बेहोश; जानें कैसी है अब हालत?

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने कई टेस्ट किए हैं। रात करीब 1 बजे उन्हें इमरजेंसी वॉर्ड में लाया गया था। पिछले साल वे गलती से खुद को गोली लगने की घटना से भी गुजरे थे।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 12 November 2025, 10:23 AM IST
google-preferred

Mumbai: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा की तबीयत अचानक से खराब हो गई है। मंगलवार देर रात उन्हें मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, रात करीब 1 बजे उन्हें इमरजेंसी वॉर्ड में लाया गया था।

घर पर बेहोश हुए अभिनेता

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार की रात गोविंदा अपने घर पर अचानक बेहोश हो गए थे। परिवार के लोगों ने तुरंत डॉक्टर से संपर्क किया। डॉक्टर की सलाह पर उन्हें दवाइयां दी गईं, लेकिन हालत में सुधार न होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डॉक्टर और सलाहकार ने दी जानकारी

गोविंदा के दोस्त और लीगल एडवाइजर ललित बिंदल ने मीडिया बातचीत में बताया, “डॉक्टर से बात करने के बाद दवा दी गई थी, लेकिन रात करीब 1 बजे उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती किया गया।” उन्होंने आगे कहा कि गोविंदा के कई टेस्ट किए गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Govinda (@govinda_herono1) 

रिपोर्ट का इंतजार, परिवार ने मांगी प्राइवेसी

ललित बिंदल ने बताया कि अभी सभी मेडिकल रिपोर्ट्स का इंतजार है, इसलिए किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। परिवार की ओर से गोविंदा की सेहत को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। उन्होंने फैंस से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और अभिनेता के जल्द स्वस्थ होने की कामना करें।

Dharmendra Health Update: अस्पताल से घर लौटे धर्मेंद्र, ईशा देओल ने फैंस को दी राहत भरी खबर

पिछले साल हुई थी गंभीर घटना

यह पहली बार नहीं है जब गोविंदा की तबीयत ने चिंता बढ़ाई हो। पिछले साल अक्टूबर में भी वे गोली लगने की घटना से चर्चा में आए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने गलती से अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से खुद के पैर पर गोली चला दी थी। यह हादसा उस समय हुआ जब वे कोलकाता में एक शो के लिए रवाना होने की तैयारी कर रहे थे।

कैसे लगी थी गोली?

अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गोविंदा ने एक इंटरव्यू में बताया था, “मैं सुबह करीब 5 बजे निकलने की तैयारी कर रहा था। तभी बंदूक हाथ से फिसलकर गिर गई और चल पड़ी। मैं कुछ सेकंड के लिए सन्न रह गया, फिर देखा कि मेरे पैर से खून निकल रहा था।” इस हादसे के बाद उन्हें मुंबई के जुहू स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सर्जरी के बाद उनके पैर से गोली निकाली गई थी।

बॉलीवुड की इस फैमिली की बहु बनने वाली हैं स्मृति मंधाना, जानें कब शुरू हुई थी प्रेम कहानी

फैंस ने जताई चिंता

गोविंदा की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्रिटीज़ ने उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है। अभिनेता की टीम ने लोगों से शांत रहने और उनकी स्थिति को लेकर भरोसेमंद जानकारी का ही इंतजार करने की अपील की है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 12 November 2025, 10:23 AM IST