हिंदी
‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। माही की साजिश से कोठारी परिवार में हंगामा मचेगा, वहीं अनुपमा को प्रेम में वनराज की झलक दिखाई देगी। जानिए ‘अनुपमा’ के नए ट्विस्ट और टर्न्स।
‘अनुपमा’ में मचेगा बड़ा बवाल
Mumbai: टीवी का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ इस समय अपने सबसे रोमांचक मोड़ पर है। गौतम और माही की शादी के बाद कोठारी हाउस में अब ड्रामा का तूफान आने वाला है। अनुपमा, परी, तोषु और राही की ज़िंदगी में एक के बाद एक झटके लगने वाले हैं।
शो में अब तक देखा गया कि गौतम और माही की शादी ने कोठारी हाउस में हलचल मचा दी है। वहीं परी को राजा से तलाक की बात सुनकर सदमा लगने वाला है। वसुंधरा को परी बहू के रूप में मंजूर नहीं है और इसी बात पर अनुपमा उसे करारा जवाब देती है। बेटी की ज़िंदगी बर्बाद होते देख तोषु का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माही, शादी के बाद गौतम को कोठारी परिवार का मालिक बनाने की चाल चलती है। इस फैसले से गौतम बेहद खुश हो जाता है। लेकिन माही का असली मकसद कुछ और होता है।
माही अपनी पहली रसोई के दौरान पराग को खुश करने की कोशिश करेगी और बदले में उससे मांग करेगी कि उसके पति गौतम को कंपनी का सीईओ बना दिया जाए। इस बात को सुनकर राही के होश उड़ जाएंगे और घर में नया विवाद शुरू हो जाएगा।
Anupama Serial: माही- ईशानी की हरकतों से उलझेंगे रिश्ते, क्या कोठारी फैमिली को संभाल पाएगी अनुपमा?
राही गौतम के फ्रॉड की सच्चाई सबके सामने लाने वाली है। वह बताएगी कि गौतम ने बिजनेस में कितना बड़ा नुकसान किया है। प्रेम, गौतम की इमेज बचाने के लिए उसके पक्ष में खड़ा हो जाएगा, जिससे माहौल और बिगड़ जाएगा।
इसी बीच परी की परेशानी बढ़ने पर तोषु कोठारी मेंशन पहुंच जाएगा। राही और प्रेम की लड़ाई देख वसुंधरा और पराग हैरान रह जाएंगे। किंजल को अपनी बेटी की शादी पर पछतावा होगा।
ड्रामा के बीच जब अनुपमा वहां पहुंचेगी, तो प्रेम का गुस्सा देख उसे वनराज की याद आ जाएगी। प्रेम की हरकतों में अनुपमा को अपने पुराने दर्द की झलक दिखाई देगी। वह प्रेम को समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन प्रेम भड़क जाएगा और उसे इस मामले से दूर रहने को कहेगा।