गुजरात की दवा फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट, धमाके से दहला इलाका; अबतक तीन की हुई मौत

भरूच में एक दवा फैक्ट्री में तड़के हुए बॉयलर विस्फोट और आग में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हुए। दमकल और पुलिस ने आग पर काबू पाया और जांच शुरू कर दी। प्रशासन फैक्ट्री के लाइसेंस और सुरक्षा प्रोटोकॉल की जांच कर रहा है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 12 November 2025, 3:49 PM IST
google-preferred

Gujrat: गुजरात के भरूच जिले के सायखा जीआईडीसी इलाके में स्थित एक दवा फैक्ट्री में मंगलवार तड़के लगभग 2.30 बजे अचानक बॉयलर फटने की घटना हुई। विस्फोट इतना जोरदार था कि फैक्ट्री की इमारत ध्वस्त हो गई। जिला कलेक्टर गौरांग मकवाना ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर मौजूद ज्यादातर मजदूर किसी तरह खुद को बचाने में सफल रहे, लेकिन दो लोग फंस गए और उनकी मौत हो गई।

भीषण आग और दमकल की कार्रवाई

विस्फोट के तुरंत बाद फैक्ट्री में भयंकर आग फैल गई। दमकल विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। आग पर काबू पाने के बाद मृतक मजदूरों के शव मलबे से बरामद किए गए। जिला कलेक्टर ने कहा कि विस्फोट और आग इतनी भयंकर थी कि फैक्ट्री की पूरी इमारत ढह गई। अन्य मजदूर मामूली रूप से घायल हुए हैं और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

गुजरात में होने वाला था बड़ा आतंकी हमला! तीन कुख्यात Terrorist पकड़े, जानें ATS ने कैसे हासिल की ये कामयाबी?

घायलों का अस्पताल में उपचार जारी

इस हादसे में 20 मजदूर घायल हुए हैं। उनमें से कुछ की स्थिति गंभीर है। स्थानीय अस्पतालों में चिकित्सकों की टीम ने उन्हें तुरंत इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया। घायलों ने बताया कि विस्फोट के समय फैक्ट्री में भारी धुआं और आग फैल गई थी। कई लोग जख्मी अवस्था में बाहर आए।

घटनास्थल पर चल रही जांच

जिला कलेक्टर गौरांग मकवाना ने बताया कि पुलिस, दमकल और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल की गहन जांच कर रही है। कुछ मजदूरों का दावा है कि एक व्यक्ति अभी भी लापता है और संभवतः मलबे में फंसा हुआ है। पुलिस और बचाव दल उसकी तलाश में जुटे हैं।

अमित शाह की अनकही कहानी: कैसे गुजरात के एक साधारण लड़के ने राजनीति में मचाई धूम, जानें यहां….

फैक्ट्री के लाइसेंस और सुरक्षा मानकों की जांच

घटना के बाद औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशक (DISh) के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। वे जांच कर रहे हैं कि फैक्ट्री के पास सभी जरूरी लाइसेंस और अनुमतियां थीं या नहीं। इसके अलावा, यह देखा जा रहा है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल और बॉयलर संचालन नियमों का पालन हुआ या नहीं। जिला कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि अगर नियमों का उल्लंघन पाया गया तो दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Gujarat

Published : 
  • 12 November 2025, 3:49 PM IST