हिंदी
प्रदेश के मुख्यमंत्री जिस दिन गीडा सेक्टर–5 में विकास, सुशासन और पारदर्शिता की नई दिशा दिखा रहे थे, उसी दिन उसी इलाके में एक साहसिक चोरी की वारदात ने पुलिस-प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी। मुख्यमंत्री की मौजूदगी वाले दिन हुई यह बड़ी चोरी अब स्थानीय पुलिस के लिए गंभीर चुनौती बन गई है।
लेखपाल के घर से जेवरात साफ
Gorakhpur: प्रदेश के मुख्यमंत्री जिस दिन गीडा सेक्टर–5 में विकास, सुशासन और पारदर्शिता की नई दिशा दिखा रहे थे, उसी दिन उसी इलाके में एक साहसिक चोरी की वारदात ने पुलिस-प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी। मुख्यमंत्री की मौजूदगी वाले दिन हुई यह बड़ी चोरी अब स्थानीय पुलिस के लिए गंभीर चुनौती और इलाके में चर्चा का मुख्य विषय बन गई है।
खजनी तहसील में तैनात लेखपाल श्याम कन्हैया अपने परिवार के साथ गीडा सेक्टर–5 में किराए के मकान में रहते हैं। रविवार की शाम लगभग 6 बजे वे अपने परिवार को लेकर शहर में खरीदारी के लिए निकले थे। देर रात जब वे वापस लौटे तो गेट का ताला टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। अंदर पहुंचने पर अलमारी और संदूक टूटे मिले तथा पत्नी के लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और करीब ढाई हजार रुपये नकद गायब थे। पीड़ित ने बताया कि व्यस्तता के चलते कई दिनों से बाहर नहीं निकले थे और रविवार को पहली बार परिवार के साथ थोड़ी देर के लिए बाहर गए थे, तभी चोर मौके का फायदा उठाकर घर को खंगाल गए।
Gorakhpur: थाना चिलुआताल पुलिस साइबर फ्रॉड में उड़ाए गए 16.72 लाख, जानें पूरी खबर
चोर मकान के पिछवाड़े से अंदर घुसे थे। कमरे के सभी सामान बिखरे पड़े थे, जिससे साफ दिख रहा था कि वारदात को पूरी तैयारी और सहजता के साथ अंजाम दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही गीडा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिंगरप्रिंट टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया, लेकिन प्रारंभिक जांच में पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ महीने पहले चोरी की एक बड़ी गैंग का पुलिस ने खुलासा किया था, जिसके बाद घटनाओं में कमी आई थी, लेकिन अब फिर से चोरी की नई श्रृंखला शुरू हो गई है। लोग आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस की रात की गश्त काफी कमजोर हो गई है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। कई लोगों का यह भी कहना है कि सीएम की सुरक्षा में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती के कारण सामान्य गश्त प्रभावित हुई और अपराधियों को वारदात का मौका मिल गया।
Gorakhpur News: गोरखपुर में दो नाबालिग युवती अचानक हुई लापता, इलाके में दहशत
इलाके में इस घटना के बाद दहशत और नाराजगी का माहौल है। पीड़ित लेखपाल श्याम कन्हैया ने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी और जेवरात बरामदगी की मांग की है। वहीं क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाए जाने, संदिग्ध लोगों पर सख्त निगरानी रखने और सक्रिय गैंग का खुलासा कर लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।