Mainpuri: मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र के यादव नगर में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया। 63 वर्षीय नागेश्वर सिंह यादव ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना क्षेत्र में सनसनी का कारण बन गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या के कारणों का अब तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।
बाथरूम में की आत्महत्या
मैनपुरी से इटावा तक हड़कंप, ड्राइवर ने चलते ट्रक में कर डाली ये खौफनाक हरकत
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह 63 वर्षीय नागेश्वर सिंह यादव अपने घर के बाथरूम में गए थे। कुछ देर बाद, अचानक गोली चलने की तेज आवाज सुनाई दी। परिजनों ने घबराकर बाथरूम की तरफ दौड़कर दरवाजा खटखटाया, लेकिन वह अंदर से बंद था। किसी अनहोनी की आशंका में परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो उनके सामने का दृश्य दिल दहला देने वाला था। नागेश्वर सिंह खून से लथपथ पड़े हुए थे और पास में उनकी लाइसेंसी पिस्टल पड़ी हुई थी। यह देखकर परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पिस्टल और कारतूस को अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पास से लाइसेंसी पिस्टल बरामद हुई है। हालांकि, पहली नजर में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस ने जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Mainpuri Crime: मैनपुरी से बड़ी खबर, पुलिस मुठभेड़ में बीती रात 4 गो तस्कर गिरफ्तार
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
नागेश्वर सिंह यादव की आत्महत्या से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई है। पड़ोसियों और रिश्तेदारों का कहना है कि वह हमेशा खुशमिजाज और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे, और कभी भी किसी प्रकार के तनाव में नहीं दिखे। मृतक के परिवार पर यह दुख बहुत भारी पड़ा है और परिजन इस अप्रत्याशित घटना को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।

