Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा 6 नवंबर को हवाई अड्डा परिसर में होगी। इसके लिए नगर निगम और जिला प्रशासन ने हवाई अड्डा परिसर व आसपास के क्षेत्रों में तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
नगर निगम ने परिसर में बिखरी गंदगी और झाड़ियों की समस्या को देखते हुए सफाई अभियान तेज कर दिया है। पार्किंग स्थल और हवाई अड्डा परिसर में सफाई के लिए 50 से अधिक मजदूरों को प्रतिनियुक्त किया गया है। नगर निगम ने परिसर की सफाई, कचरा उठाने और आवागमन की सुगमता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।
विधि-व्यवस्था और यातायात प्रबंधन
जिला प्रशासन ने विधि-व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी चिन्हित पार्किंग स्थलों पर कर्मियों, पर्यवेक्षीय पदाधिकारियों और पुलिस बल की नियुक्ति की है। प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वाहनों के प्रवेश और निकास द्वार सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण किया जाए।
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी और राजस्व अधिकारी वरीय पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किए गए हैं। इन अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने आवंटित पार्किंग स्थलों पर दंडाधिकारी, पर्यवेक्षीय पदाधिकारी और संबंधित थानाध्यक्ष से समन्वय स्थापित कर पार्किंग, यातायात संचालन और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें।
UP News: संपूर्ण समाधान में जिलाधिकारी सख्त, जानिए अंत्योदय कार्डो को लेकर क्या बोले?
पार्किंग और मार्गदर्शन की तैयारियां
प्रधानमंत्री की सभा के लिए विभिन्न मार्गों और पार्किंग स्थलों पर व्यवस्थित व्यवस्था बनाई गई है। प्रमुख पार्किंग स्थल इस प्रकार हैं…
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पीछे मैदान, राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज के मैदान, बरारी हाई स्कूल और महिला आईटीआई कॉलेज परिसर में वाहन पार्किंग।
बायपास थाना के खाली स्थल और समीप बगीचा में वाहनों की पार्किंग।
कहलगांव और सबौर की ओर से आने वाली वाहनों के लिए ट्रिपल आईटी, इंजीनियरिंग कॉलेज और सबौर हाई स्कूल परिसर।
नाथनगर और मुख्य शहर से आने वाले वाहनों के लिए सीएमएस स्कूल, जिला स्कूल, लाजपत पार्क, टीएनबी कॉलेजिएट और मुस्लिम माइनेरिटी कॉलेज।
नवगछिया से कहलगांव की ओर आने वाले वाहनों के लिए होली फैमिली रोड स्थित गैस गोदाम, दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल, उच्च विद्यालय बहादुरपुर ग्राम पंचायत बरारी, जीरोमाइल सिल्क मील, जीरोमाइल मजार और चाणक्य विहार। इसके अलावा, शाहकुंड, सुलतानगंज, जगदीशपुर, गोराडीह, बंशीटीकर और जिच्छो चौक से आने वाले वाहनों के लिए भी अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था की गई है।
निगरानी और समन्वय
प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी पार्किंग स्थल और मार्ग समय पर तैयार हों। थानाध्यक्षों को आदेश दिया गया है कि वे पार्किंग व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वरीय पदाधिकारियों से समन्वय करें। इसके अलावा, सभा के दौरान यातायात और सुरक्षा व्यवस्था पर निरंतर निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो।

