लखनऊ मेट्रो: अखिलेश यादव को श्रेय न मिलने पर सपाइयों का हंगामा

डीएन ब्यूरो

बीजेपी सरकार पर अखिलेश यादव के कामों को अपना बताकर श्रेय लेने के खिलाफ समाजवादी छात्रसंघ कार्यकर्ताओं ने ट्रान्सपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर प्रर्दशन किया।

हंगामा करते सपा कार्यकर्ता
हंगामा करते सपा कार्यकर्ता


लखनऊ: शहर वासियों के लिये लखनऊ मेट्रो के पहले दिन का अनुभव ज्यादा अच्छा नहीं रहा। पहले दिन ही मेट्रो में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे पैसेंजर को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यह परेशानी खत्म भी नहीं हुई थी कि समाजवादी छात्रसंघ के कार्यकर्ताओं ने ट्रान्सपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर प्रर्दशन करना शुरु कर दिया। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ मेट्रो: उद्घाटन किया योगी ने लेकिन सोशल मीडिया पर छाये रहे अखिलेश

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन पर जाकर नारेबाजी करने लगे, और जमकर हंगामा किया। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ मेट्रो में पहले ही दिन तकनीकी खराबी, 20 मिनट सेवा बाधित

प्रदर्शनकारी सपा के कार्यकर्ता

जिसके चलते पुलिस ने लाठीचार्ज कर सबको खदेड़ना पड़ा। कुछ सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। 

यह भी पढ़ें: नवाबों के शहर में मेट्रो की अलग अदा

सपा कार्यकर्ता से पूछताछ करती पुलिस

सपा कार्यकर्ताओं का कहना है बीजेपी सरकार अखिलेश यादव के किए काम को अपना बताकर श्रेय ले रही है। आगे उन्होंने कहा कि योगी सरकार पुलिस के बल पर सपा की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। वहीं सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें मेट्रो में चढ़ने से रोका जा रहा है, इसलिए वह प्रदर्शन कर रहे है।  










संबंधित समाचार