मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: राम के नाम से जुड़ा है अयोध्या, बातचीत से राम मंदिर का हल निकालेंगे

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के अयोध्या दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सभी संबोधित करते हुए कहा कि भारत आस्था का देश है और अयोध्या से श्रीराम जी का नाम जुड़ा हुआ है।

कार्यक्रम को संबोधित  योगी आदित्यनाथ
कार्यक्रम को संबोधित योगी आदित्यनाथ


फैजाबाद: उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार अयोध्या पहुंचे। अयोध्या में महंत नृत्य गोपालदास के 79वें जन्मोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या का नाम भगवान श्रीराम के नाम से जुड़ा है। सीएम ने राममंदिर पर कहा कि इस मुद्दे का हल बातचीत से निकालेंगे जिसमें यूपी सरकार बातचीत के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। वहीं इस मौके पर उन्होंने कहा कि अयोध्या की सफार्इ का जिम्मा अब सरकार खुद संभालेगी। साथ ही उन्होंने अयोध्या के लिए कर्इ घोषणाएं करते हुए कहा कि हम अयोध्या के विकास के लिए साढे तीन सौ करोड़ रुपए खर्च करेंगे।

 

योगी के संबोधन की खास बातें

  1. भारत आस्था का देश है
  2. अयोध्या से श्रीराम का नाम जुड़ा हुआ है
  3. 5 कोसी, 84 कोसी, 14 कोसी परिक्रमा शुरू करेंगे
  4. धर्म का मकसद संकीर्ण दायरे में रखना नहीं बल्कि लोक कल्याण है
  5. अयोध्या धाम की हमेशा उपेक्षा होती रही है
  6. अयोध्या के विकास कार्यों के लिए 350 करोड़ रुपये दिए जाएंगे
  7. सड़क निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये अलग से दिए जाएंगे
  8. घाटों को दुरुस्त करने और इसके विशेष रखरखाव का जिम्मा सरकार का होगा
  9. वाराणसी में होने वाली गंगा आरती की तर्ज पर अयोध्या में सरयू आरती का भी आयोजन होगा
  10. अयोध्या में राम-जानकी मार्ग का नवनिर्माण होगा
  11. अयोध्या में बिजली अब 24 घंटे बिजली सप्लाई की जाएगी
  12. सरयू की साफ सफाई के लिए सरकार ने अलग से योजना बनाई है
  13. राम की पौढ़ी में लगातार जल देने का प्रबंध किया जा रहा है









संबंधित समाचार